Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर : डॉ.नमामीशंकर का जोधपुर में सम्मान...

बीकानेर : डॉ.नमामीशंकर का जोधपुर में सम्मान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com भारतीय विद्या भवन जोधपुर की ओर से विश्व मातृ भाषा दिवस को राजस्थानी मायङ भाषा दिन के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न रचनाकारों, शोधार्थियों, प्राध्यापकों और राजस्थानी भाषा के विकास एवं उन्नयन में योगदान करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसमें शंभुसिंह खेतासर (पूर्व राज्य मंत्री राजस्थान सरकार) ,जोधपुर नगर निगम (दक्षिण) की महापौर वनिता सेठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस अवसर पर बीकानेर के साहित्यकार डॉ.नमामीशंकर आचार्य का उनके राजस्थानी में किए गए रचना-कर्म के लिए सम्मान किया गया। प्रो.कल्याणसिंह शेखावत ने कहा कि विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में आज राजस्थानी साहित्य के पद रिक्त है जिन्हें भरने की आवश्यकता है। महापौर ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत आज बच्चों की पढ़ाई उनकी मातृ भाषा में कराने की परम आवश्यकता है जिसके लिए सरकार को सकारात्मक कदम उठाना चाहिए।

कार्यक्रम में प्रो.सुशीला शक्तावत, डॉ राजश्री राणावत, डॉ.मनोज सिंह, डॉ अनिता कुमावत, डॉ कामायनी, डॉ कात्यायनी, कीर्ति परिहार, दीपा परिहार, अनु राजपुरोहित को भी सम्मानित किया गया।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular