Sunday, December 1, 2024
Hometrendingबीकानेर : पुष्करणा सावे पर नया गीत लांच...

बीकानेर : पुष्करणा सावे पर नया गीत लांच…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पुष्करणा सावे को देखते हुए इन दिनों कई गीतों की पैरोडियां चल रही है। तो कई युवा कलाकार भी अपने स्तर पर गीत बना रहे हैं, उनको सोशल मीडिया पर लांच भी कर रहे हैं।

इसी कड़ी में युवा गायक दिव्यांशु नारायण व्यास के गीत ‘है गौरव समाज में पुष्करणा रो सावो… का लोकार्पण रविवार को किया गया। एसबीआई के मुख्य प्रबंधक यदुनंदन व्यास के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोगों ने सराहना की। कार्यक्रम में वासुदेव व्यास ने कहा कि यह गीत समाज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

साहित्यकार नगेन्द्र किराङू ने गीत के रचनाकार उपेंद्र नारायण व्यास को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के गीत समाज की संस्कृति पर सीधा असर डालने वाले होते हैं। राजस्थानी के साहित्यकार डॉ.नमामीशंकर आचार्य ने इस प्रकार के गीतों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के गीत समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। एडवोकेट सुखदेव व्यास ने सबका आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular