Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingतकनीकी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर : बोहरा

तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर : बोहरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बिनानी कन्या महाविद्यालय, नत्थूसर गेट के बाहर, बीकानेर में महाविद्यालय के तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के आज दूसरे दिन श्रमदान, योगाभ्यास तथा कैरियर काउसंलिग संबंधी गतिविधियाँ आयोजित की गई। एनएसएस प्रभारी मुकेश बोहरा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कम्प्यूटर के क्षेत्र में बीसीए, पीजीडीसीए और एम.एस.सी. कम्प्यूटर की डिग्रिया व डिप्लोमा के माध्यम से कोई छात्रा सूचना के क्षेत्र में बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकती है। वर्तमान में सरकार द्वारा इन्फोरमेटिक असिंस्टेंट, कम्प्यूटर अनुदेशक आदि पदों पर भी भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। कम्प्यूटर के क्षेत्र में प्राप्त डिग्रियों के आधार पर इन पदों पर भी आवेदन किया जा सकता है।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज ने बताया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए योगाभ्यास एक अनूठी औषधी है। अनुलेामविलोम, प्राणायाम के माध्यम से साँस संबंधी विकारों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नियमित पैदल चलना पेट की बीमारी के लिए एक कारगार इलाज है। इसके पश्चात् छात्राओं ने प्राणायाम व अनुलोम का अभ्यास भी किया।

एनएसएस अधिकारी डॉ. सीमा भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम के तीसरे चरण में श्रमदान संबंधी गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। छात्राओं ने महाविद्यालय के मैदान की सफाई की तथा वहाँ की कंटीलीझाडि़यों को साफ किया। छात्राओं ने कक्षाकक्षों की सफाई की और वहाँ के श्याम पट्ट कुर्सियों व मेजों की भी सफाई की।

प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने बताया कि छात्राओं ने कोविड अनुरूप व्यवहार की अनुपालना करते हुए सभी गतिविधियों का संचालन किया।

पूर्व मंत्री भाटी ने एक बार फिर चढ़ाई बांहें, अबकी बार दी धरने के अलावा भूख हड़ताल की चेतावनी…

तलवारबाजी-फायरिंग के मामले में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार, दुकान को किया…

राजस्‍थान : 8 दिन में 8 गुना बढ़ गए कोरोना के एक्टिव केस, सबसे ज्‍यादा जयपुर में, बीकानेर में…

 

 

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular