







बीकानेर abhayindia.com जिला उद्योग संघ ने लघु व मध्यम उद्यमी व व्यापारियों को बाट-माप के सत्यापन शुल्क में पुरानी बकाया पेनल्टी में छूट की अवधि 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ाने की मांग की है।
इस संबंध में संघ के प्रतिनिधि मंडल बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव विनोद गोयल एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू ने खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को पत्र भेजा है। इसके जरिए बताया कि विधिक माप विज्ञान राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार 27 मई 2021 तक बाट माप पुन : सत्यापन के लिए पुरानी बकाया फीस वसूली से छूट प्रदान की गई थी। परन्तु विभाग में स्टाफ की कमी एवं ऑनलाइन प्रक्रिया की जटिलता के चलते जिले में बाट व माप शिविर का आयोजन नहीं हो पाया।
जिला मुख्यालय में एक ही शिविर आयोजित ही नहीं हो पाया जिस कारण हमारी सदस्य इकाइयां एवं व्यापारी अपने कांटा बाट का सत्यापन नहीं करवा सके। इसके लिए पुरानी शुल्क की छूट की समय सीमा 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ाई जाए। शिविर का कार्य ऑनलाइन किया जाए साथ ही ऑनलाइन की प्रक्रिया को भी सरल किया जाए।



