बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला ने रविवार को नत्थ्ूासर गेट बाहर गायत्री मंदिर के समीप स्थित श्मसान भूमि पर बने रहे ट्यूबवेल की प्रगति रिपोर्ट जानी। इस दौरान गणमान्य लोगों ने उन्हें 51 किलो फूलो की माला पहनाकर अभिनंदन किया।
इस मौके ने डिस्पेंसरी नंबर 6 के लिए नवीन भवन निर्माण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली और जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करते हुए कार्य को तय समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सरकार की तीन साल की उपलब्धियां भी आमजन को बताई। शिक्षामंत्री डॉ कल्ला ने बताया कि सरकार ने रीट परीक्षा में सफल हुए आशार्थियों के लिए 32000 पदों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
कार्यक्रम में गायत्री उपासक पंडि़त जुगल किशोर ओझा(पुजारी बाबा), महेंद्र कल्ला, के.के.छंगाणी, नरेंद्र छंगाणी, पार्षद दुर्गादास, भगवान दास, मगनेश्वर ओझा, ललित छंगाणी, किशन घंटी, रशीद बागवान ने शिक्षामंत्री का 51 किलो फूलों से निर्मित माला पहनाकर शॉल एवम श्रीफल प्रदान का अभिनंदन एवम स्वागत किया।