







बीकानेरAbhayindia.com श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने हार्डकोर अपराधी भानीनाथ उर्फ भानीडा से एक अवैध पिस्टल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की और अनुंसधान किया तो, भानीनाथ से एक अवैध पिस्टल बरामद किया। राजलदेसर थाना क्षेत्र में भी एक टायरों से भरी गाड़ी को रात के समय लूट करने की वारदात को स्वीकार किया है। पुलिस टीम में वेदपाल, लेखराम, मुकेश, विनोद कुमार, सेवानंद, गोरखाराम, दीपक यादव, राजवीर शामिल थे।



