Wednesday, December 25, 2024
Hometrendingगंगा जमनी संस्कृति के पुरोधा भवानी भाई की पुण्‍यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा...

गंगा जमनी संस्कृति के पुरोधा भवानी भाई की पुण्‍यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा 30 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता भवानी शंकर शर्मा की चौथी पुण्‍यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा 30 दिसम्‍बर को आयोजित होगा।

लोकजागृति संस्थान के अध्‍यक्ष एवं वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता गुलाम मुस्तफा (बाबू भाई) ने बताया कि बीकानेर की गंगा जमनी संस्कृति के पुरोधा, आमजन के हितैषी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सीधा जुड़ाव रखने वाले नेता भवानीशंकर शर्मा की पुण्‍यतिथि पर 30दिसंबर को दोपहर ढाई बजे श्रद्धांजलि सभा महाराजा नरेन्द्रसिंह आडिटोरियम (लालजी होटल के सामने) में आयोजित होगी।

करमीसर फांटे के मामले को लेकर एक बार फिर अड़े पूर्व मंत्री भाटी, धरने की दी चेतावनी, हालांकि

बीकानेर Abhayindia.com नेशनल हाइवे-15 स्थित करमीसर फांटा पुरानी चुंगी चौकी में सड़क के ऊपर ट्रक मरम्मत करने व सड़क पर ही बजरी, कंकर व ईंट के ट्रैक्टर व ट्रक भरे हुए खड़े होने के कारण आमजन को आवागमन में हो रही परेशानी व हो रही दुघर्टनाओं के मामले को लेकर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने आगामी 6 जनवरी को दोपहर एक बजे मुख्य सड़क करमीसर फांटा पर धरना शुरू करने की चेतावनी दी है। पूर्व मंत्री भाटी ने कहा है कि इस समस्‍या पर राज्‍य सरकार और प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने पर धरने का निर्णय किया गया है।

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री भाटी इस मामले को लेकर पूर्व में भी प्रशासन को धरने की चेतावनी कई बार दे चुके है। उन्‍होंने जबजब चेतावनी दी, तबतब प्रशासन ने कुछ दिन में ही मौके पर आननफानन में कार्रवाई शुरू कर दी। लेकिन, कुछ ही दिनों में हालात पहले जैसे ही हो गए। बीते वर्षों में ऐसी स्थितियां एकदो बार नहीं, बल्कि कई बार हो चुकी है। बहरहाल, पूर्व मंत्री भाटी की चेतावनी के बाद प्रशासन स्‍तर पर इस मामले को लेकर हलचल होनी स्‍वाभाविक है। यहां आपको यह भी बता दें कि बीकानेर में मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी से सटते करमीसर फांटा पर लंबे समय से यातायात व्‍यवस्‍था खस्‍ताहाल है। इस इलाके में अधिकांश दुकानें मोटर मैकेनिक, मोटरपार्टस, ट्रांसपोर्ट की हैं। जबकि कई साल पहले यूआईटी ने इन व्‍यवसायियों के लिए बीछवाल में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित कर दिया था। इसके बावजूद अब भी यहां पूरा मार्केट सजा हुआ है। भारी वाहनों का यहां दिनभर जमावड़ा रहता है। इस फांटे से महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी तक के मार्ग पर कई सड़क हादसे हो चुके हैं। हादसों में कई लोगों की जानें भी जा चुकी है।

यहां पाठकों के साथ यह भी उल्‍लेख करना जरूरी होगा कि इस करमीसर फांटे सहित शहर के अन्‍य प्रमुख स्‍थानों पर यातायात की समस्‍या को लेकर अभय इंडिया ने पुलिस अधीक्षक योगेश यादव से बातचीत की। बातचीत के दौरान एसपी यादव ने बताया कि वे जल्‍द ही ऐसे स्‍थानों को चिन्हित करेंगे। इसके बाद संबंधित विभागों के साथ सामंजस्‍य स्‍थापित कर समस्‍या के समाधान की दिशा में कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने कुछ मार्गों को मॉडल के रूप में भी विकसित करने के विचार के बारे में भी जानकारी दी।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular