Thursday, December 26, 2024
Homeदेश'फूल' और 'गंगा जल' से करेंगे फिल्म 'पदमावत' का विरोध!

‘फूल’ और ‘गंगा जल’ से करेंगे फिल्म ‘पदमावत’ का विरोध!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अभय इंडिया डेस्क.
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पदमावती’ का नाम बदलकर ‘पदमावत’ करने व कई कट लगा देने के बावजूद इसके विरोध का स्वर धीमा नहीं पड़ रहा। इस फिल्म को समूचे देशभर में 25 जनवरी को रिलीज किया जाना तय हो गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस बीच करणी सेना ने विरोध का ऐलान कर दिया है। संगठन के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि यदि फिल्म ‘पदमावत’ का प्रदर्शन किया गया तो उनके कार्यकत्र्ता लठ यानी लाठी को ‘फूल’ तथा पेट्रोल को ‘गंगा जल’ समझकर काम में लेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इसी तरह करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा है कि फिल्म रिलीज हुई तो कई राज्यों में कफ्र्यू लगेगा। राजपूत सभा के अध्यक्ष गिरिराज सिंह ने कहा कि हम इस फिल्म को किसी भी हाल में रिलीज नहीं होने देंगे।
उधर, यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान में संभवत: 25 जनवरी को इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं हो सकेगा, क्योंकि राजपूत समाज में पहले से ही सरकार से नाराजगी चल रही है। प्रदेश में आगामी 29 जनवरी को उपचुनाव भी हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में सरकार कोई किसी सूरत में इनकी नाराजगी मोल नहीं लेना चाहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular