








बीकानेरAbhayindia.com खाजूवाला पुलिस ने क्रबिस्तान से सौर ऊर्जा की बैट्री व लाइट चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सामरदा निवासी सबीर खान ने 21दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि गांव के कब्रिस्तान में लगी सौर ऊर्जा बैट्री व लाइट मुनीराम व मांगीलाल चोरी कर ले गए।
इसका प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने मांगीलाल उर्फ मंगुराम, मुनीराम को अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर उनसे बैट्री बरामद की गई।





