Monday, April 21, 2025
Hometrendingभामाशाह कुलरिया बंधुओं ने समाधि स्‍थल पर पूजन कर जन मंगल कामना...

भामाशाह कुलरिया बंधुओं ने समाधि स्‍थल पर पूजन कर जन मंगल कामना की

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मूलवास के प्रख्‍यात भामाशाह कुलरिया बंधुओं ने शुक्रवार को बीकानेर प्रवास के दौरान धार्मिक आस्था के केन्द्र सालमनाथ धोरे पर गुरू वंदना कर पूजनीय गुरूदेव सालमनाथ जी महाराज और उनके परम शिष्य शिवमुनीनाथ महाराज की समाधि स्थल पर पूजन कर जन मंगल कामना की।

कुलरिया परिवार के वरिष्ठजन उगमाराम कुलरिया, देवकिशन कुलरिया, मघाराम कुलरिया के सानिध्य में गुरूवंदन के लिये पहुंचे सेवाभावी नरसी कुलरिया, धर्मचंद कुलरिया, लालचंद कुलरिया, प्रेम कुलरिया, जय, सुरेश कुलरिया ने सालमनाथ धाम में गुरूजनों और संतों की समाधि स्थलों पर पूजा अर्चना कर गुरू वंदना की। इस मौके पर भामाशाह कुलरिया बंधुओं ने गुरूधाम के साधू संतों को भोजन कराया, दक्षिणा प्रदान कर उनसे आशीर्वाद लिया।

जानकारी में रहे कि शुक्रवार को श्रीश्री 1008 गुरुदेव सालमनाथ जी महाराज के शिष्य शिव मुनिनाथ महाराज की 27वीं बरसी थी। इस मौके पर संगीत सम्राट शिवजी, बद्री सुथार ने संत वाणी भजनों की प्रस्‍तुतियां दीं।

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular