








बीकानेरAbhayindia.com सरदारशहर से लूणकरणसर को जोडऩे के लिए सम्पर्क सड़क बनाई जाएगी। इसका शिलान्यास विधायक सुमित गोदारा ने शुक्रवार को किया। यह राजासर उर्फ करनीसर से धिरासर सम्पर्क सड़क है। विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि इस सड़क से लूणकरणसर से सरदारशहर का सीधा सम्पर्क जुड़ेगा, काफी गांवो का संपर्क व जुड़ाव होगा जिससे ग्रमीणों को आवागमन में सुविधा होगी इस सड़क की लम्बाई 3 किलोमीटर व लागत 90 लाख रुपए की होगी, जो कि पूरी गुणवत्ता से बनेगी ।
गोदारा ने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जाएगा व विकास कार्य पानी बिजली शिक्षा अन्य कोई भी कार्य हो इसमे धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। तभी शिक्षित लूणकरणसर व विकसित लूणकरणसर होगा। विधायक सुमित गोदारा का मलूराम नायक ने साफा पहनाकर के स्वागत किया। राजासर उर्फ करनीसर सरपंच हेतराम गोदारा ने विधायक का वर्षों पुरानी सड़क की मांग पूरी होने पर विधायक का आभार जताया। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजुदास स्वामी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हीराराम गोदारा, धिरासर सरपंच महावीर सिंह ने आदि विचार रखें।





