कोलकातAbhayindia.com सर्दी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं, कोलकाता महानगर में इन दिनों सर्द मौसम के साथ निकाय चुनावों की गर्मी है। सर्दी की ठंड़ी रातों में बड़ा बाजार क्षेत्र के कलाकार स्ट्रीट में बीकानेर की तर्ज पर ही बुधवार रात से धुणा(अलाव) चेतन हो गया है।
ऐसे में चुनावी चर्चा में बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगने लगा है, अलाव तापने के साथ ही नगर निगम के चुनावों को लेकर विशलेषण करने लगे हैं। इस स्वस्थ चुनावी चर्चा में टिकट वितरण से लेकर किसका बोर्ड बनेगा? कौन बाजी मारेगा, कौन हारेगा? महापौर कौन बनेगा? तक के सुझाव एक दूसरे साथी से साझा किए जा रहे हैं। ठेठ बीकानेरी अंदाज में प्रवासी लोग धुणे पर मूंगफली के जायका लेते हुए हंसी-ठहाका लगा रहे हैं।
देर रात तक चलती है हथाई…
कलाकार स्ट्रीट में सामाजिक कार्यकर्ता स्वपन बर्मन के नेतृत्व में बुधवार रात को धुणा चेतन किया गया। इसमें पंडि़त राजू महाराज औझा ने मंत्रोंचार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर धुणा चेतन कराया। परम्परा के अनुसार ही प्रसाद का वितरण किया गया। फिर शुरू हुई जाजम में शामिल लोगों ने अपने-अपने विचार और सुझाव रखें, 19दिसंबर को निकाय चुनाव प्रस्तावि है, ऐसे में धुणे पर देर रात तक हथाई चलेगी, वहीं चुनाव प्रचार की थकाने उतारने के लिए पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी भी इसमें शामिल होते हैं।
इस मौके पर समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जेठमल रंगा, नारायण भूतड़ा, मनोज ओझा, दुलीचंद ढला, जयप्रकाश तोशवार, रूपचंद सोनी ,अशोक भादानी, रमेश व्यास, शास्त्री लक्ष्मण ओझा, बद्री चावला, इंदर हर्ष, किशन गोपाल पुरोहित सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी निभाई।
रिपोर्ट : रमेश बिस्सा, फोटो : एनडी भूतड़ा/ जेठमल रंगा(कोलकाता)