







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल पर से वैट कम किया जा सकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में संकेत दिए हैं। गहलोत ने 16 नवंबर को कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पेट्रोल-डीजल की कीमत को कम करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। आपको बता दें कि सीएम गहलोत ने पीसीसी में प्रेस से बातचीत में कहा कि हम कैबिनेट और मंत्रिपरिषद में बैठकर विचार-विमर्श करेंगे। जो भी संभव हो सकेगा उस बारे में फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों ने अलग-अलग वैट के रेट्स में कमी करके दाम घटाएं हैं। जिससे राज्यों के बीच भी असमानता हो गई है। पड़ोसी राज्यों और राजस्थान ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में काफी अंतर आ गया है। बीजेपी अनावश्यक रूप से हम पर आरोप लगाती है कि राज्य सरकार वैट के रेट कम क्यों नहीं कर रही है। लेकिन हमारी मांग हर आदमी नहीं समझ पा रहा है। गहलोत ने कहा कि जब तक लोग गहराई में नहीं जाएंगे, हमारी मांग नहीं समझ पाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि केन्द्र जो भी टैक्स कम करेगा उसके अनुपात में राज्य का भी टैक्स अपने आप कम हो जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने में केन्द्र सरकार की नीति बहुत खराब रही है। हमारी मांग है कि केन्द्र सरकार एक्साइज में 10 से 15 रुपए और कम करे। इससे राजस्थान में 3500 करोड़ रुपए का रेवेन्यू का नुकसान होगा, वो जनहित में हमें मंजूर है। लेकिन जनता की जेब खाली होना बंद होना चाहिए।
पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज महंगाई और केंद्र सरकार के खिलाफ जनजागरण अभियान की शुरूआत की है। इसमें जनता को बताएंगे कि मोदी सरकार महंगाई घटाने का वादा करके देश में आई थी। लेकिन, महंगाई को कम नहीं कर सकी और उल्टे ज्यादा कर दी। गरीब का जीना मुश्किल हो गया है। हम लोगों को जागृत करेंगे और एक दिन मोदी सरकार को जाना पड़ेगा।
बीकानेर में सुधरेगा बदहाल ट्रैफिक सिस्टम, मुख्य सर्किल होंगे री-डिजाइन, सड़कें होंगी चौड़ी…
बीकानेर। बीकानेर शहर के ऐतिहासिक चौक-मोहल्लों की पहचान के लिए पत्थर के बने आकर्षक साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर भी समान साइनेज लगाए जाएंगे। जिला कलेक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने गुरुवार को यूआईटी सभागार में नगर विकास न्यास के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। न्यास अध्यक्ष ने सूरसागर सेल्फी प्वाइंट को जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचशती सर्किल, पूर्ण सिंह सर्किल, जयनारायण व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल सहित समस्त मुख्य सर्किलों को आधुनिकीकरण और वर्तमान ट्रैफिक आवश्यकताओं के अनुसार री-डिजाइन किया जाए।
उन्होंने कहा कि न्यास द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में पुराने शहर के चौकों और बाहरी क्षेत्र के प्रमुख स्थानों की पहचान के लिए पत्थर के साइनेज बोर्ड लगवाए जाएं। न्यास अध्यक्ष ने कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा वर्तमान में करवाए जा रहे कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे करवाना सुनिश्चित किया जाए।
न्यास अध्यक्ष ने कहा कि बजाय घोषणा के तहत जयपुर रोड और पूगल रोड सड़क के चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य करवाया जाना है। न्यास द्वारा इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए।
यूआईटी ठीक करवाएगा डायनासोर
मेहता ने जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित साइंस पार्क में क्षतिग्रस्त डायनासोर को दुरुस्त करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि साइंस पार्क में उचित सार संभाल की जाए। उन्होंने सड़कों के पेंचवर्क संबंधी कार्य निर्धारित समय पर करवाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



