Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingखेलकूद : राज्य स्तरीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर टीम सेमीफाइनल में...

खेलकूद : राज्य स्तरीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर टीम सेमीफाइनल में पहुंची…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 17/19 वर्ष (छात्रा) श्री बीकानेर महिला मण्डल उमावि की मेजबानी में आयोजित की जा रही है। नियंत्रण कक्ष से शिवराज सिंह शेखावत ने बताया कि चौथे दिन सुपरलीग मुकाबलें दो फुटबॉल मैदानों सादुल स्पोट्र्स स्कूल मैदान नम्बर 1 व मैदान नम्बर 2 में खेले गए। शुक्रवार को 19 वर्ष छात्रा वर्ग में बीकानेर व कोटा, उदयपुर व हनुमानगढ़ एवं 17 वर्ष छात्रा वर्ग में सीकर व बाड़मेंर, (अजमेर और चुरू के मध्य खेले जाने वाले मैच (ट्राइबेकर) के विजेता) और कोटा के मध्य सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।

गुरुवार के सुपरलीग मैच के परिणाम 19 वर्ष छात्रा
में अजमेर ने अलवर को, कोटा ने हनुमानगढ़ को, बीकानेर ने जयपुर को, उदयपुर ने झुंझुनूं को, हनुमानगढ़ ने दूसरे मैच में अजमेर को 1-0 से पराजित कर दिया।
वहीं उदयपुर ने जयपुर को 3-0 से हराया।

छात्रा वर्ग 17 वर्ष…

बाड़मेर ने श्रीगंगानगर को 2-1 से, कोटा ने झुंझुनूं को 2-0 से,
अजमेर ने बीकानेर को 1-0 से, सीकर ने चूरू को 1-0 से, कोटा ने दूसरे मैच में श्रीगंगानगर को 2-0 से हराया। झुंझुनूं और बाड़मेर के बीच मैच 0-0 से ड्रा (बराबर) रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular