कोलकाता Abhayindia.com श्रीश्री मनसापूरण गवरजा माता सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदलाल पुरोहित के निधन पर शुक्रवार को एक शोक सभा आयोजित की गई। बड़ाबाजार के सिकदर पाड़ा लेन स्थित पुष्करणा बाड़ी में हुई शोक सभा में वक्ताओं ने पुरोहित के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। समाज के गणमान्य लोगों ने पुरोहित के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
अध्यक्षता श्रीलाल पुरोहित ने की। श्रद्धांजलि सभा में पंडि़त शिवकिशन किराड़ू हीरालाल किराड़ू, जेठमल रगा, ट्रस्ट के महामत्री राजकुमार व्यास, सतोष व्यास, पूनम रंगा, बलदेव पुरोहित, शिवकुमार व्यास, पवन पारीक, मेधातिथि जोशी,गोपाल पुरोहित, किशन बिस्सा, विजय कुमार व्यास सहित उपस्थित सभी समाज के बंधुओं ने नंदलाल पुरोहित को समाज के प्रति पूर्ण समर्पित व्यक्ति बताया। वक्ताओं ने कहा कि पुरोहित चाहते थे कि कोलकाता में समाज के मनसापूरण भवन का निर्माण हो। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सभी प्रतिज्ञा करते है कि उनकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए सभी अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे।
संचालन नारायण दास व्यास ने किया। इस दौरान श्री श्री मनसापूरण गवरजा माता सेवा ट्रस्ट, श्री पुष्टिकर सेवा समिति, श्री पुष्करणा ब्रह्म बगीचा शिव टैपल ट्रस्ट, श्री रामदेव बाल मंडल, कोलकाता पुष्करणा समाज सहित कई संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
बीकानेर Abhayindia.com जिले में रविवार को कोविड के विरुद्ध मेगा टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाएं बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी चाहर ने बताया कि जिले को बड़ी मात्रा में वैक्सीन की आपूर्ति हो रही है जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता की ओर से सभी इच्छुक सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को टीकाकरण शिविर लगाने व टीकाकरण में सहभागिता करने का अवसर देने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ चाहर ने बताया की रविवार को टीकाकरण शिविर लगाने की इच्छुक संस्थाएं स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ व डिप्टी सीएमएचओ ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। विभाग की ओर से शिविर के लिए आवश्यक वैक्सीन, मानव संसाधन व लॉजिस्टिक्स उपलब्ध करवाए जाएंगे।
बीकानेर : दो बाइक चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की 21 मोटरसाइकिल…
बीकानेर Abhayindia.com वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए शुक्रवार को डीएसटी और नया शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे चोरी की गई 21 मोटरसाइकिलें बरामद की है। नया शहर थाना प्रभारी गोविन्द सिंह चारण व हैड कास्टेबल नरेश के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में बांगडसर निवासी मनफूल खान और सर्वोदय बस्ती निवासी हैदर अली है।
इसमें मनफूल के पास से एक और हैदर अली के कब्जे से 20 बाइक बरामद की गई है। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस टीम ने निगरानी शुरू की थी, इस दौरान शुक्रवार को ऊन मंडी के सामने मनफूल नामक व्यक्ति बिना नम्बरों की एक मोटर साइकिल लेकर जा रहा था, इस दौरान पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो वो संतोषजनक जबाव नहीं दे सका, पुलिस के सामने आया कि वह बाइक चोरी की थी, इस पर मनफूल ने बताया कि उसने हैदर से यह बाइक ली थी। इसके बाद पुलिस ने सर्वोदय बस्ती से हैदर को पकड़ा तो उसके कब्जे से 20 और मोटरसाइकिलें बरामद की गई। कुछ एक बाइक तो आरोपियों ने बेच रखी थी। पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस टीम में एएसआई रामकरण, कानदान, हैड कांस्टेबल नरेश, दीपक यादव, अयुब, पूनमचंद, वासुदेव, सवाईसिंह सहित शामिल थे।
बीकानेर Abhayindia.com उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शनिवार शाम 4:30 बजे तक बीकेईएसएल के कैश काउंटर खुले रहेंगे।
कंपनी के सीओओ शांतनू भट्टाचार्य के अनुसार उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी काउंटर पर अपने बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
कोरोना : बीकानेर में शनिवार के इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण, देखें सूची…
बीकानेर Abhayindia.com कोरोना टीकाकरण को लेकर शनिवार को शहरी क्षेत्र में 26 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।
इसके लिए ऑन लाइन बुकिंंग होगी। आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स और वर्कप्लेस पर भी टीकाकरण किया जाएगा।
गांवों में 23 केन्द्र…
ग्रामीण क्षेत्र में 23 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसमें ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
बीकानेर : शहरी अस्पतालों में मिली अनियमितताएं, सीएमएचओ ने थमाए प्रभारियों को नोटिस, तीन डिस्पेंसरियों का औचक निरीक्षण…
बीकानेर Abhayindia.com जिले के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओपी चाहर ने शुक्रवार को सुबह तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने पर दो अस्पतालों पर बड़ी लापरवाहियां व अनियमितताएं उजागर हुई। इससे खफ सीएमएचओ ने दो डिस्पेंसरियों के प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस थमाए।
सीएमएचओ सुबह सवा आठ बजे यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर पहुंचे तो 21 कार्मिक अनुपस्थित मिले। धीरे-धीरे कुछ पहुंचे भी लेकिन सभी कार्मिक बिना यूनिफार्म के नजर आए। अस्पताल में टॉयलेट की सफाई व्यवस्था भी बेहाल मिली। सेवाओं के रिकॉर्ड खंगालने पर पाया कि लाख कहने के बावजूद गुरुवार को मात्र तीन आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट किए गए थे और अस्पताल की मासिक आरएमआरएस की बैठक भी लंबे समय से लंबित थी। सीएमएचओ डॉ.चाहर ने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर बिना यूनिफार्म के उपस्थिति नहीं लगाने देने के निर्देश दिए।
वहीं धर्मनगर स्थित यूपीएचसी नंबर 3 में भी हालात बदतर थे, जहां 25 में से 15 कार्मिक अनुपस्थित मिले और जो मौजूद थे वह भी बिना यूनिफार्म के ही थे, यहां तक की अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डे ऑफ पे थे जबकि वह सिर्फ रविवार को डे ऑफ ले सकते हैं। अस्पताल में स्वच्छता की कमी तो थी ही आरटीपीसीआर जांच में भी कोताही नजर आई। लंबे समय से आरएमआरएस की बैठक भी नहीं हुई थी। इस पर डॉ चाहर ने अस्पताल प्रभारी को कारण बताओ नोटिस देते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं।
यहां की सराहना…
सीएमएचओ सुबह 9:30 बजे विवेक नगर स्थित यूपीएचसी नंबर 4 पहुंचे तो स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर स्थिति देख स्टाफ का उत्साहवर्धन किया। यहां सभी कार्मिक यूनिफॉर्म में उपस्थित मिले एवं कोरोना की संभावित तीसरी लहर के विरुद्ध फील्ड सर्विलेंस भी अच्छा मिला।
रिपोर्ट सच्चिदानंद पारीक, ब्यूरो चीफ, कोलकाता