Saturday, May 10, 2025
Hometrendingशिक्षा : प्रधानाचार्यों की काउंसलिंग अब 24 से, विभाग ने जारी किए...

शिक्षा : प्रधानाचार्यों की काउंसलिंग अब 24 से, विभाग ने जारी किए संशोधित आदेश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com व्याख्याताओं से पदोन्नत हुए प्रधानाचार्यों के लिए पदस्थापन के लिए प्रस्तावित काउंसलिंग की तिथि में संशोधन किया गया है। अब प्रधानाचार्य एवं समकक्ष पदों की काउंसलिंग 24 से 27 अगस्त तक होगी। इसके लिए संयुक्त निदेशक श्याम सुंदर सोलंकी ने संशोधित आदेश जारी किए है। पूर्व में यह काउंसलिंग 23 से 26 अगस्त तक निदेशालय में होनी थी, लेकिन राज्य सरकार की ओर से 23 अगस्त को राजकीय शोक एवं राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। इसको देखते हुए अब काउंसलिंग की तिथि में परिवर्तन किया गया है। शिक्षा निदेशालय के शिविर भवन में होगी।

यह रहेगा कार्यक्रम…

शिक्षा निदेशालय के शिविर भवन में सुबह 9 से 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा, 24 अगस्त को विशेष वर्ग के लिए वरीयता संशोधन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करेंगे। वहीं 10:30 बजे से काउंसलिंग शुरू होगी। पहले दिन 01 से 300 (महिला अभ्यर्थी) एवं 01 से 1067 तक विशेष श्रेणी के सभी आशार्थी की होगी। इसी तरह 25 अगस्त को क्रम संख्या 301 से 600 तक, 26 अगस्त को 601 से 900 और 27 अगस्त को 900 से 1067 तक की होगी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular