बीकानेरAbhayindia.com जिले में विकास के आड़े आ रही समस्याओं का समाधान कराने की मांग को लेकर रविवार को व्यापारियों ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात की। साथ ही जिले के विकास में आड़े आ रही समस्याओं से उनको अवगत कराया। इस दौरान बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल एवं डीआरयूसीसी सदस्य अनंतवीर जैन ने बीकानेर की हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए कोटा की तर्ज पर एयरपोर्ट से सटती 58.18 हेक्टेयर भूमि निशुल्क उपलब्ध करवाने, बीकानेर से कोलकात्ता, गुवाहटी, बेंगलूरू व मुंबई जैसे महानगरों के लिए हवाई सेवा का विस्तार कराने, रोजान चलने वाली ट्रेन संख्या 12404/12403 जयपुर-इलाहाबाद को बीकानेर से चलाने, फूड आइटम के लिए ऑथोरिटी राजस्थान के जयपुर या बीकानेर में स्थापित करने की मांग उठाई,
साथ ही मंत्री को अवगत कराया कि अगर ड्राईपोर्ट शुरू किया जाता है तो उससे सम्बन्धित कस्टम की औपचारिकताएं जो आजकल ऑनलाइन हो गई है उसके सम्बन्धित पासिंग ऑफिसर बीकानेर में हो तो वह आसान हो जाएगा।
मेडिसिन विंग का किया निरीक्षण…
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने सी.एम. मूंधडा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पीबीएम अस्पताल में बनाए जा रहे 450 बैड के मेडिसिन विंग का निरीक्षण किया। इस दौरान एलएनए इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स कंपनी के परियोजना संवेदक शेलेंद्र यादव ने पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी दी। इस मौके पर सरदार पटेल मेडिकल कोलेज प्रिंसिपल डॉ. मुकेश आर्य, सत्यप्रकाश आचार्य, रवि आचार्य, आदर्श शर्मा, पार्षद पुनीत शर्मा, विनोद जोशी, कुंदन मल शर्मा, आशाराम जोशी आदि मौजूद रहे।