Friday, November 1, 2024
Hometrendingप्रदेश : अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण करते दलाल सहित तीन गिरफ्तार, भरतपुर...

प्रदेश : अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण करते दलाल सहित तीन गिरफ्तार, भरतपुर में हुई कार्रवाई…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने रविवार को भरतपुर के भुसावर में स्थित शकुन्तला हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण का मामला पकड़ा है। इसमें लिप्त दलाल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार प्रकोष्ठ की ओर से डिकाय कार्यवाही कर भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त दलाल कुलदीप गुर्जर, अजीत सिंह एवं ईश्वर सिंह को गिरफ्तार किया। साथ ही काम में ली गई सोनोग्राफी मशीन को जब्त कर लिया।

पीसीपीएनडीटी के अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी सुधीर शर्मा के निर्देशन में राज्य स्तरीय टीम की ओर से यह कार्यवाई कीे गई। इसमें दौसा पीसीपीएनडीटी समन्वयक भी शामिल थे।

शर्मा के अनुसार मुखबिर के माध्यम से सूचना मिल रही थी कि दौसा, भरतपुर क्षेत्र में कुलदीप सिंह नामक एक दलाल भू्रण लिंग परीक्षण के कार्य में लिप्त है। टीम ने मुखबिर की सूचना की पुष्टि के बाद डिकाय कार्य योजना तैयार की। कार्ययोजना के अनुसार टीम ने दलाल कुलदीप से संपर्क किया। इस पर कुलदीप ने 55 हजार रुपए में भू्रण लिंग परीक्षण करने पर सहमति जताई और डिकाय गर्भवती महिला को हिंडौन सिटी में बुलाया।

उन्होंने बताया कि हिंडौन सिटी में कुलदीप ने एक अन्य दलाल अजीत 22 हजार रुपए की राशि देकर डिकाय गर्भवती महिला को साथ में भिजवा दिया। वहां से अजीत पहाडी रास्तों से भरतपुर के भुसावर में शकुन्तला हास्पिटल लाया और वहां बिना फार्म एफ भरे गर्भवती महिला की ईश्वर सिंह ने सोनोग्राफी की। साथ ही दवाईयां भी लिखीं। ईश्वर सिंह एक फीजियोथैरेपिस्ट है उसके पास सोनोग्राफी कार्य की अनुमति एवं योग्यता नहीं थी। इस पर डिकाय टीम ने कार्यवाही करते हुए दलाल कुलदीप गुर्जर, अजीत सिंह एवं ईश्वर सिंह को गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि उक्त सेंटर पर डॉ. इंद्रजीत सलूजा को सोनोग्राफी की अनुमति प्रदान थी लेकिन मौके पर फीजियोथैरेपिस्ट ईश्वर सिंह सोनोग्राफी कर रहा था।

बीकानेर Abhayindia.com रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर एवं फ्लोरल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क हड्डी जांच शिविर रविवार को लगाया गया। चौथे चरण के शिविर में डॉ.पंकज मोहता ने 220 मरीजों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। साथ ही एक्स-रे चेकअप, घुटने के लिए पीआरपी थेरेपी भी की गई। अध्यक्ष प्रशांत कल्ला, सचिव मेहुल पुरोहित, संयोजक रोहित पचीसिया, गौरव चौधरी ने बताया कि डॉ. मोहता की देखरेख में इस तरह के शिविर आगे भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में उप महापौर राजेंद्र पंवार, पुनीत एवं जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इनकी रही भागीदारी…

शिविर में रोट्रेक्ट क्लब से पूर्व अध्यक्ष विनय हर्ष,डॉक्टर आशीष सोलंकी,सत्यम अग्रवाल, पवन पचीसिया, गौरव गोस्वामी, लोकेश कुमावत, निपुण राठी, प्रद्युमन पुरोहित ,अर्जुन पंचारिया ने भागीदारी निभाई।

कोरोना : सोमवार को पीबीएम में होगा टीकाकरण, ग्रामीण क्षेत्र में 40 केन्द्रों पर होगा…

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है। इसके तहत सोमवार को केवल पीबीएम के जेरियाट्रिक सेंटर पर ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से टीकाकरण होगा। इसके लिए रात नौ बजे स्लॉट खुलेंगे। इसके अलावा वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स से भी टीकाकरण किया जाएगा।

गांवों में 40 केन्द्रों पर…

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 40 केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्टे्रशन के साथ टीकाकरण किया जाएगा। सोमवार को कोविशिल्ड एवं को-वैक्सीन दोनों तरह की वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। इसमें 18 प्लस, 45 प्लस और 60 प्लस आयुवर्ग के लोगों के लिए सत्र होंगे

12 केन्द्रों हुआ टीकाकरण…

आरसीएचओ के अनुसार रविवार को बम्पर टीकाकरण किया गया। इसमें जिले में 72 केन्द्रों पर 12 हजार 694 टीके लगाए गए। इसमें 1853 पहली और 10 हजार 841 दूसरी डोज लगाई गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular