







बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ-साथ सत्ता और संगठन में नियुक्तियों को लेकर बन रहे माहौल के बीच बीकानेर के कई कांग्रेस नेताओं ने भी राजधानी जयपुर में डेरा जमाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज कांग्रेस नेताओं के शिष्टमंडल ने जयपुर के मेरियट होटल में कांग्रेस के महासचिव के. सी. वेणु गोपाल और राजस्थान प्रभारी अजय माकन से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने बीकानेर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के भतीजे अनिल कल्ला तथा जिला स्तर व राज्य स्तरीय आयोग, बोर्ड, निगम के अध्यक्ष पद पर अल्पसंख्यक मुस्लिम वर्ग को मनोनीत करने की मांग रखी। कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेताओं को सूत की माला पहना कर स्वागत किया। शिष्टमण्डल में राजकुमार किराडू, मकसूद अहमद, सुशील थिरानी, जावेद परिहार, रमजान कच्छावा, धनपत चायल, देवेन्द्र बिस्सा, फरमान अली, प्रदीप शर्मा, अब्दुल सत्तार आदि शामिल रहे।
सोमगिरी महाराज की सदइच्छा के अनुसार बीकानेर में हुई गुरुकुलम संकल्प संध्या की शुरूआत

बीकानेर Abhayindia.com शाना इंटरनेशनल स्कूल जयपुर गंगानगर बायपास बीकानेर प्रांगण में शनिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संवित गुरुकुलम संकल्प संध्या का आयोजन किया गया। संवित गुरूकुलम संकल्प संध्या के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी बीकानेर के पीठाधीश स्वामी विमर्शानंद महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि ब्रह्मलीन महान संत स्वामी सोमगिरीजी महाराज की शाना इंटरनेशनल स्कूल एवं इसके संस्थापक कमलेश चंद्रा पर विशेष अनुकम्पा रही है। उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा स्वरूप कमलेश चंद्रा सहित हम सभी को आदेश फरमाया था कि वे एक ऐसे गुरूकुलम की शुभ शुरुआत करें जिसमें बच्चों को इस आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ शैक्षणिक कार्यक्रम में आत्मज्ञान को आधार बनाकर उनके आतंरिक अध्यात्म स्वरुप को प्रखर कर सकें। स्वामी विमर्शानंद महाराज ने कहा कि महाराज साहब की सदइच्छा/आदेशानुसार शाना इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक कमलेश चंद्रा ने महाराज के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए संवित गुरूकुलम की शुभ शुरुआत की है, इसके लिए कमलेश चंद्रा को साधुवाद है। स्वामी ने कहा कि संवित सोमगिरी महाराज के समर्पित शिष्यों की संख्या बीकानेर में हजारों की संख्या में हैं जो संवित गुरुकुलम की उन्नति और उत्थान के लिए सदैव कृत संकल्प रहेंगे। इस अवसर पर कमलेश चंद्रा ने ब्रह्मलीन संवित सोमगिरीजी महाराज को नमन करते हुए प्रतिज्ञा की कि वे अपना समस्त जीवन संवित गुरूकुलम के लिये समर्पित करते हैं। फ़िनलैंड जैसे देश का उदहारण देकर उन्होंने बताया कि वह देश हैप्पीनेस इंडेक्स में सर्वोच्च स्थान पर है। वहां का क्राइम रेट सबसे निम्न स्तर पर है। कमलेश चंद्रा ने कहा कि आज के परिवेश में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ आत्मज्ञान आधारित शिक्षा बच्चों को उच्च कोटि के आदर्श इन्सान बनाती है। महाराज की इच्छा थी कि आत्मज्ञान शिक्षण पद्दति के माध्यम से बच्चे संवित गुरूकुलम में एक बेहतर प्रशासक, हाइली स्किल्ड इंजीनियर और डॉक्टर आदि बनकर इस समाज और सृष्टि के लिए उपयोगी बन सकेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने अपने उद्बोधन में गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि छोटे-छोटे बच्चे आज गंभीर अपराधों में संलग्न हैं। स्कूल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कार मूलक शिक्षा दी जानी चाहिए। संस्कारवान बच्चे ही बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं, इसलिए उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने नौनिहालों के सुन्दर भविष्य के लिए स्कूल के चयन करने में उन्हें गहन चिंतन करना चाहिए। कार्यक्रम के सम्मानीय अतिथि समाजसेवी एवं व्यवसायी रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) ने शाना परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि बीकानेर का यह सौभाग्य है कि कमलेश चंद्रा ने इस धरा के महान संत स्वामी सोमगिरीजी महाराज के नाम से संवित गुरूकुलम की शुभ शुरुआत करके बीकानेर के बच्चो को बहुत बड़ी सौगात दी है। शाना इंटरनेशनल स्कूल एवं संवित गुरूकुलम की प्राचार्या पुष्पलता झा ने सभी आगंतुक महानुभावों का स्वागत सत्कार किया। झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाराज की जीवन के प्रति की दी गयी शिक्षा को अपनी गुरूकुलम के बच्चों का सर्वांगीण विकास करने में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी। इस अवसर पर अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रामचंद्र सुंडा ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को कम्फर्ट जोन से बाहर निकाल कर उन्हें संघर्ष का रास्ता दें क्योंकि जितना बड़ा संघर्ष होगा सफलता भी उतनी बड़ी होगी।
पुलिस इंस्पेक्टर की कार लूट मामले में बीकानेर पुलिस की सफलता, दो आरोपी दबोचे
बीकानेर Abhayindia.com सीकर के रानोली में पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार खीचड़ की कार लूटने और हैड कांस्टेबल पर फायरिंग करने के मामले में बीकानेर डीएसटी ने दो आरोपियों को दबाचे लिया है। धर दबोचा है। आरोपियों इस वारदात को गत 20 जुलाई को उस वक्त अंजाम दिया था जब डीएसटी जयपुर के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार खीचड़ एक हैड कांस्टेबल के साथ रानोली में सिविल ड्रेस में थे। इसी दरम्यान बदमाशों ने हैड कांस्टेबल पर फायरिंग कर दी तथा कार लूट कर फरार हो गए। इस मामले में बीकानेर पुलिस को अलर्ट किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देशन में डीएसटी प्रभारी सीआई सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में डीएसटी ने हरियाणा के फरीदाबाद निवासी 27 वर्षीय विक्रम पुत्र उग्रसेन विश्नोई व पंजाब के भाववाला निवासी 25 वर्षीय सोमदत्त पुत्र दलीप कुमार काकड़ को दबोच लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां, बज्जू थानाधिकारी नरेश निर्वाण, सेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढ़ाका के अलावा डीएसटी बीकानेर के हैड कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल वासुदेव व कांस्टेबल सवाई सिंह की विशेष भूमिका रही।
राजस्थान में एक बार फिर गति पकड़ रहा मानसून, कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में एक बार फिर मानसूनी गति पकड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, नए मानसून तंत्र के प्रभाव के चलते 27 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। वहीं, रविवार को और यह तंत्र रविवार को सबसे ज्यादा प्रभावी रहेगा। इससे पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। कई जगह भारी से अति भारी बारिश होने की भी संभावना है। इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट ने भी दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की से भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दक्षिण- पूर्वी राजस्थान के अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
राजस्थान में नई पार्टी लेकर आए नेता ने कहा- कांग्रेस में ही भाजपा के कई एजेंट है
जयपुर Abhayindia.com अपना भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने आज अपने नवगठित राजनीतिक दल ‘अपना भारत मोर्चा’ को राजस्थान में लांच करते हुए कहा कि कांग्रेस हो या भाजपा सब सपने दिखाते हैं फिर सत्ता में आने पर भूल जाते है। तंवर ने कांग्रेस में जी-23 समूह को गद्दार बताते हुए कहा कि यह समूह ही कांग्रेस को कमजोर कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ही भाजपा के कई एजेंट है। कांग्रेस में अब विचारधारा की लड़ाई लड़ने वाले नेता नहीं बचे है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स लगा हुआ है। कांग्रेस सरकार को इसे कम करना चाहिए। जनता परेशान है बेहाल है। सरकार की कोई नीति नहीं है। एससीएसटी की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं।
तंवर ने कहा कि कांग्रेस में पहले बुजुर्ग और युवा नेताओं के बीच बैलेंस होता था, लेकिन अब असंतुलन के कारण हालात खराब बन गए। जब तक ये वापस संतुलित नहीं होगा तब तक स्थितियां ठीक नहीं हो सकती है। तंवर ने कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह और अनदेखी के चलते पार्टी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने ‘अपना भारत मोर्चा’ नाम से एक नया राजनीतिक संगठन बना लिया था। मोर्चा ने हरियाणा में चुनाव भी लड़ा, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब तंवर राजस्थान में अपनी संभावनाएं देख रहे हैं।
एम्स डायरेक्टर ने बताया- कब शुरू होगा बच्चों का टीकाकरण…
नई दिल्ली Abhayindia.com कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आहट के बीच एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि सितंबर तक देश में बच्चों का टीकाकरण शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन परीक्षण चल रहे हैं और नतीजे सितंबर तक जारी होने की उम्मीद है। डॉ. गुलरिया के अनुसार, फाइजर वैक्सीन को पहले ही एफडीए का अप्रूवल मिल चुका है। संभावना है कि सितंबर तक बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि बच्चों के लिए वैक्सीन परीक्षण कर रही जायडस कैडिला ने 12 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया है। अहमदाबाद स्थित दवा फर्म ने 1 जुलाई को ZyCoV-D के लिए आपातकालीन उपयोग की मंजूरी का अनुरोध किया था। हालांकि, देश के भारत के औषधि महानियंत्रक की ओर से इसे आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने में कुछ दिन और लग सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जायडस कैडिला की वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ एक प्लास्मिड डीएनए टीका है। इस टीके की बच्चों को तीन खुराक दी जाएंगी। स्कूल खोले जाने के मामले में डॉ. गुलेरिया ने कहा कि हमें चरणों में स्कूल शुरू करना चाहिए। इससे बच्चे को अधिक सुरक्षा मिलेगी और लोगों में यह भरोसा होगी कि उनके बच्चे सुरक्षित हैं।
प्रदेश : 15 सीएचसी और एक सैटेलाइट अस्पताल क्रमोन्नत, 854 नए पद होंगे सृजित…
जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं एक राजकीय सैटेलाइट अस्पताल को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किए जाने एवं इनके लिए 854 नवीन पदों के सृजन एवं 15 मैन विद मशीन की सेवाएं लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
प्रस्ताव के अनुसार, जयपुर के शाहपुरा, बस्सी, जमवारामगढ़, फागी, सीकर के फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, दौसा के लालसोट, जोधपुर के सालावास, जैसलमेर के पोकरण, नागौर के मकराना, परबतसर, अलवर के भिवाड़ी, बहरोड़, पाली के बाली एवं बारां के मांगरोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जयपुर में चाकसू के राजकीय सैटेलाइट अस्पताल को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इन क्रमोन्नत अस्पतालों के लिए वरिष्ठ विशेषज्ञ के 29, कनिष्ठ विशेषज्ञ के 68, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी के 19, चिकित्साधिकारी के 47, चिकित्साधिकारी डेन्टल का 1, नर्स श्रेणी प्रथम के 42, नर्स श्रेणी द्वितीय के 341, फार्मासिस्ट के 20, रेडियोग्राफर संवर्ग के 49, लैब टेक्नीशियन संवर्ग के 43, डेंटल टेक्नीशियन के 4, नेत्र सहायक के 3, फिजियोथैरेपिस्ट के 3, कनिष्ठ लेखाकार के 2, कनिष्ठ/वरिष्ठ सहायक के 24, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 16, वार्ड बॉय के 76 एवं सफाई कर्मचारी के 67 पदों सहित कुल 854 नवीन पदों के सृजन एवं 15 मैन विद मशीन की सेवायें लेने की स्वीकृति दी है।
गौरतलब है कि गहलोत ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश में आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी एवं कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आधारभूत चिकित्सकीय ढांचा मजबूत होगा। साथ ही नवीन पदों के सृजन से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।



