







बीकानेर Abhayindia.com बाल कल्याण समिति सदस्य हर्षवर्धन सिंह भाटी के नेतृत्व में शुक्रवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न इकाईयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान इकाईयों के संचालकों को निर्देश दिए गए कि फैक्ट्री में किसी नाबालिग को कार्य पर नहीं रखा जाए, इसका उल्लघंन करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान फैक्ट्री के मालिकों से शपथ पत्र भरवाए गए, जिनमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को काम पर नहीं रखने का वचन लिया गया। इसके अतिरिक्त औद्योगिक इकाईयों के प्रवेश द्वार पर बाल श्रम नहीं करवाने के बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए।
इस दौरान किसी भी फैक्ट्री में बाल श्रमिक नहीं पाए गए। निरीक्षण के दौरान किशोर न्याय बोर्ड बीकानेर की सदस्य किरण गौड़, मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ के दिलीप सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी नसीरुद्दीन चिश्ती, बाल संरक्षण अधिकारी कमला, चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर सरिता मौजूद रहे।
कोरोना : बीकानेर के इन क्षेत्रों में दुबका है कोरोना, शुक्रवार शाम की रिपोर्ट में सामने आए चार नए मरीज
बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना अभी भी कुछ क्षेत्रों में दुबका हुआ है। ऐसे में सावधानी बरती जानी जरूरी है। गुरुवार को रिपोर्ट शून्य रहने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर से चार नए मरीज सामने आए हैं। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार 1143 सेम्पल हुए थे, इसमें से चार नए मरीज सामने आए हैं। यह मरीज दो जस्सूसर गेट, एक नोखा और एक खाजूवाला से आए हैं। वहीं वर्तमान एक्टिव केस 18 हो गए हैं। इसमें 15 क्वारेन्टइन है।
23 जुलाई की दैनिक रिपोर्ट…
कुल सेम्पल- 1143
पॉजिटिव- 04
रीकवर- 01
कुल एक्टिव केस- 18
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 15
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-००



