








बीकानेर Abhayindia.com मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपनाघर आश्रम रानीबाजार में सोमवार को योग दिवस मनााया गया।
इस मौके पर वहां आवास कर रहे लोगो को योग कराया गया। अपना घर आश्रम के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया की हर साल 21 जून को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मानाया जाता है, इस बार की थीम योग के साथ रहें, घर पर रहें, रखी गई। योग ही एक मात्र उपचार है जिससे प्रभु आवासी स्वस्थ होने का अनुभव महसूस करते है।
सेवादारों ने योग गुरु दीपक शर्मा, गोविंद ओझा और योगेश प्रजापत के निर्देशन में योगासन किए। माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश सचिव किशन लोहिया, राजू शर्मा, मेघराज भोजक,सोनू कुंतल आदि शामिल हुए।





