








बीकानेर Abhayindia.com रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एवं अजमेर-आगराफोर्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार ट्रेन संख्या 04709, बीकानेर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13 जून से प्रत्येक रविवार बीकानेर से शाम 07:35 बजे रवाना होकर मध्य रात्रि 01:25 बजे जयपुर होते हुए मंगलवार को सुबह 09:30 बजे जगन्नाथपुरी पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04710, पुरी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन 16 जून से प्रत्येक बुधवार को पुरी से सुबह 06:35 बजे रवाना होकर गुरूवार को दोपहर 02:05 बजे जयपुर होते हुए रात 08:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में नोखा, नागौर, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, वनस्थली निवाई, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगोली, सागौर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, शहडोल, अनुपपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसूगुडा रोड, संबलपुर, रायराखोल, औंगुल, तलछर रोड, धनाकनेल, भुवनेश्वर व खुर्दा रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
अजमेर-आगरा 12 जून से
ट्रेन संख्या 02923, अजमेर-आगराफोर्ट सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 12 जून से अजमेर से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को सुबह 06:00 बजे रवाना होकर 12:15 बजे आगराफोर्ट पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02924, आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 12 जून से आगराफोर्ट से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को दोपहर 02:50 बजे रवाना होकर रात 09:15 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में फुलेरा, आसलपुर जोबनेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, खेडली व भरतपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।





