







बीकानेर Abhayindia.com कोरोना महामारी के इस दौर में जरुरतमंदों के सामने दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में कई संस्थाओं ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। इसी कड़ी में अक्षय पात्र फाउण्डेशन ने भी पहल की है।
यह एक गैर लाभकारी संस्था है जो की जरुरतमंदो की सेवा का यथा संभव प्रयास करती है। वर्तमान में अक्षय पात्र राजस्थान की ओर से प्रदेश के 9 जिलों में हजारों बेसहारा एवं जरुरतमंदो को पका हुआ भोजन मुहैया करवा रहा है।
संस्था उपाध्यक्ष रघुपति दास ने बताया की अक्षय पात्र संस्था बीकानेर शहर के लगभग 25 हजार विद्यार्थियों को बीते दो साल से मध्यान्ह भोजन योजना के तहत गर्म एवं पोष्टिक आहार उपलब्ध करवा रही है, लेकिन वर्तमान में स्कूलें बंद होने के कारण संस्था ने अपने संसाधनों का सदुपुयोग जनसेवा के लिए कर रही है। दानदाताओ के सहयोग से बीकानेर शहर में प्रतिदिन 1250 जरुरतमंदो को पका हुआ तैयार भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। यह आगामी एक माह तक जारी रहेगा.
पहुंचे केन्द्रीय मंत्री…
रविवार को अक्षय पात्र संस्थान के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शिरकत की। मंत्री ने बजरंग धोरा के पास झुगियों में रहने वाले एवं जरूरतमंद लोगों को गरम भोजन का वितरण किया। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, संस्था के ब्रांच मेनेजर चम्पाराम चौधरी, चंद्रप्रकाश जांगिड़ ,श्योप्रकाश, संदीप सिंह, ललित मोहन जोशी, मनोज कुमार रावत आदि मौजूद रहे।



