







बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान युवा कांग्रेस की ओर से सफाई कार्मिकों में कोरोना प्रोटेक्शन किट का वितरण का आगाज किया गया है। अभियान के तहत रविवार को सौ किट वितरित की गई।
प्रदेश महासचिव अरुण व्यास की ओर से इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने शिरकत की। इस दौरान कोरोन दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए 100 कर्मियों को किट वितरण किया गया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना की इस विपदा युवा कांग्रेस की टीम सराहनीय कार्य कर रही है। आज सफाईकर्मी सही मायने में कर्मवीर कोरोना योद्धा है, जो की अनवरत कार्य कर रहे हैं, ऐसे उनकी सुरक्षा व सम्मान की जिम्मेदारी हमारी है। प्रदेशाध्यक्ष ने जनता रसोई का अवलोकन करते हुए कहा कि भूखों को भोजन कराने से बड़ी कोई सेवा नहीं है।
कार्यक्रम में अरुण व्यास ने बताया कि संगठन की ओर से अब तक 800 परिवारों को सुखा राशन किट वितरण किया जा चुका है, बीते 28 दिन में जनता रसोई के माध्यम से भोजन के करीब 12000 पैकेट वितरण किए जा चुके हैं, जिसमें रात्रिकालीन शिफ्ट में कार्यरत सफाईकर्मी को भी भोजन वितरित किया जा रहा है। कोरोना की इस विपदा में लोगों की मदद के लिए अब तक मेडिकल सहायता, ब्लड डोनेशन कैम्प, मेडिकल कैम्प, ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाना, मास्क-सेनेटाइजर वितरण, वार्डो का सेनेटाइजेशन, नि:शुल्क फल-सब्जी वितरण, 5100 पौधों का वितरण व कर्मवीरों के सम्मान सहित मुहिम चलाकर अनवरत सेवा के प्रयास किए है।
इस मौके पर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत, रूपकिशोर व्यास, राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला, प्रदेश सचिव देवेंद्र बिस्सा, राहुल खान, सीपी मीणा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनपत चायल, जयपुर ग्रामीण के बंशीधर सैनी, प्रदेश आयुष भारद्वाज, प्रदीप शर्मा, रमान कोहरी, रविकांत वाल्मीकि, नरनारायण स्वामी, तोलाराम सियाग,जितेंद्र जोशी,सुमित कोचर, मनोज चौधरी, भीखराम मेघवाल, आशा स्वामी, मुमताज शेख, सुनील सारस्वत, नीलेश पारीक, गणेश नारायण, अनिरुद्ध पुरोहित, समशुद्दीन,गिरधर जोशी आदि मौजूद रहे।



