Thursday, January 16, 2025
Hometrendingकोलकाता : रात को लगती है सेवादारों की जाजम, कोरोना महामारी के...

कोलकाता : रात को लगती है सेवादारों की जाजम, कोरोना महामारी के दौर में दिखा रहे मुस्तैदी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोलकाता Abhayindia.com कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों के सामने कई तरह की परेशानियां आ रही है।

इससे निजात दिलाने के लिए आज भी महानगर के बड़ा बाजार क्षेत्र में सेवादारों की जाजम लगती है। सेवा के उद्देश्य से कलाकार स्ट्रीट स्थित मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में आइसोलेट सेन्टर चलाया जा रहा है।

जहां पर टीएमसी संस्थापक सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता सपन बर्मन के सान्निध्य मेंं सेवादार मुस्तैदी के साथ परमार्थ सेवा में लगे। सेवा के बाद वापसी में यह कार्यकर्ता कलाकार स्ट्रीट में लगने वाली जाजम में जरुर जुटते हैं। श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा के साथ भारत स्काउट गाइड पश्चिम कलकत्ता के कार्यकर्ता यहां दिन रात कोविड-19 से पीडि़त लोगों की सेवा में सपन बर्मन के नेतृत्व में जुटे हैं।

डॉक्टर अशोक सिंह के नेतृत्व में रोगियों की देखरेख कर रहे हैं। बीकानेरी प्रवासियो की इस जाजम में रुप चंद सोनी, लाला व्यास, इंद्र कुमार, शिव, किशन गोपाल, जयगोपाल व्यास सहित सदस्य सेवा के लिए तत्पर है।

जरुरतमंदों में वितरित किए तिरपाल…

यास तूफान की आंशका में सपन बर्मन के नेतृत्व में तिरपाल और रेनकोट का वितरण किया गया।

रिपोर्ट : नारायण दास भूतड़ा, कोलकाता संवाददाता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular