








बीकानेर Abhayindia.com अन्तरराष्ट्रीय पुष्करणा ब्राह्मण समाज कुटुंब का युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
24 से 26 मई तक चलने वाले डिजिटल युवक-युवती परिचय सम्मेलन में युवक व युवतियों को आमंत्रित किया गया। पहले दिन ग्रुप एडमिन नरेंद्र प्रकाश बोड़ा व पंडित मनोज ने गणेश वंदना की। शास्त्री प्रभु बीकानेर सम्भाग के अध्यक्ष ने संचालन करते हुए सभी युवक युवतियों का परिचय करवाया। कुटम्ब ऐप के एडमिन नरेंद्र प्रकाश ने कुटुंब संगठन व इसे बनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि समाज में वैवाहिक व्यापारिक रोजगार में आने वाली समस्याओं का निस्तारण अच्छे स्तर से हल कर सके। इस कड़ी में परिचय सम्मेलन रखा गया। इसको लेकर उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर महाराष्ट पुष्टिकर समाज के गोपाल पुरोहित, रामकिसन, मनमोहन व्यास, उत्तम व्यास, संतोष कुमार पुरोहित ने अपने विचार रखें।
वक्ताओं ने कहा कि कुटुंब ऐप के माध्यम से समाज मे जागरुकता आ रही है। इसका फायदा मिलेगा।





