Friday, January 17, 2025
Hometrendingक्राइम : अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार, भरतपुर पुलिस की कार्रवाई...

क्राइम : अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार, भरतपुर पुलिस की कार्रवाई…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भरतपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक कट्टा 315 बोर, 07 जिंदा कारतूस व एक बेल्ट बरामद किया है।

महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा और पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई के निर्देश पर अवैध हथियार सरगनाओं के खिलाफ कार्रवाई चल रही है।

इसके लिए डींग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा, वृत्ताधिकारी मदन लाल जैफ के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम गठित की गई थी। उसने कार्रवाई करते हुए आज पसोपा चौराह से 23 वर्षीय इरसााद उर्फ मौला और 26 साल वर्षीय हक्कू नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इरसाद के कब्जे एक लोडेड कट्टा 315 बोर व हक्कू के कब्जे से एक बेल्ट बरामद किया है जिसमें 06 जिंदा कारतूस 315 बोर के लगे हुए है।

दोनों आरोपी कई मामलों में वांछित चल रहे थे। यह आरोपी वाहन चोरी, पशु चोरी के आदतन अपराधी है। इनके खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह रहे टीम में शामिल

पुलिस की विशेष टीम में थानाधिकारी धारासिंह, कांस्टेबिल पुष्पेन्द्रसिंह, प्रभूसिंह, राजवीर, विक्रमङ्क्षसह शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular