बीकानेर abhayindia.com शहर की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बीकानेर ब्लड सेवा समिति के रक्तवीर युवाओं ने प्लाज्मा दान देकर बीकानेर की जनता से प्लाज्मा दान की इस मुहिम में आगे आने की अपील की। गुरुवार सुबह रक्तदाता बालचंद मीणा और प्रदीप शर्मा ने अपना पहला प्लाज्मा दान देकर किसी अनजान की जान बचाई और आप दोनों ने त्योहार के दिन भी अपने सभी कार्य छोड़कर इस पुनीत कार्य मे भाग लिया।
पूनम और विश्वास ने भी अपनी एंटीबॉडी का टेस्ट करवाया जो नेगेटिव आया, आप दोनो को सोच को सलाम। नयाशहर थाना बीकानेर के हैड कानिस्टेबल राजेश कुमार ने अपनी ड्यूटी के साथ साथ रक्तदान को प्राथमिकता देते हुए जीवन ज्योति ब्लड बैंक में अपना प्रथम रक्तदान समिति के माध्यम से दिया। कमल सक्सेना ने आपको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राजस्थान पुलिस के योद्धा जो समिति से जुड़े है, आप सभी पुलिस मित्र हमेशा अनजान पीड़ितों की जान बचाते है।
समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने सहर्ष अपने रक्तदाताओ का बधाई स्वरूप आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समिति के माध्यम से कुल 25 प्लाज्मा योद्धाओं ने ब्लड बैंक को 50 मरीजों के लिए प्लाज्मा डोज़ दान कर उपलब्ध करवाई। इस मौके पर डॉ प्रेम पड़िहार, डॉ ईशान जोशी, डॉ ऋषि माथुर, डॉ मनोज सैनी, डॉ विकास और समिति के सचिव विक्रम इछपुल्याणी (अरोड़ा), मुकुल डागा, तरूण सिंह शेखावत और चंचल शर्मा आदि मौजूद रहें।