








बीकानेर Abhayindia.com भतरपुर जिले में अपराधिक घटनाअें पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई के निर्देशन में चलाए रहे अभियान के तहत कई मामलों में वांछित व फायरिंग की घटना के आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार गिया है।
पुलिस की विशेष टीम ने शार्प शूटर व फायरिंग के आरोपी राजेश उर्फ लल्लू, उर्फ अनुज और उसके साथी योगेश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर के डांग क्षेत्र के आसपास के इलाके में अपराधिक तत्वों संगठित गैंग बनाकर अवैध हथियारों की तस्करी, हथियार के बल पर लूट सहित कई संगीत वारदातें निरन्तर हो रही है। उक्त घटनाओं में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर आमजन को इस तरह के असामाजिक तत्वों से सुरक्षित रखने के लिए ही पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का गठन किया था।
इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ राजेन्द्र वर्मा, वृत्ताधिकारी अजय शर्मा के सुपविजयन में रूदावल थाना प्रभारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में रूदावल में फायरिंग करने की घटना में वांछित चल रहे राजेश उर्फ लल्लू, उर्फ अनुज और उसके साथ योगेश की तलाश चल रही थी, आज पुलिस की टीम ने आरोपियों को भरतपुर के सुभाष नगर में एक मकान में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
हलांकि दोनों आरोपी छत से कूद गए थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से उसे दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ संगीत मामले दर्र्ज है। आरोपी शार्पशूटर बताया जा रहा है कि इसकी गैंग में 15 सेे 20 हथियारबंद बदमाश शामिल है। उक्त मुख्य आरोपी की हिस्ट्रीशीट खोली जानी प्रस्तावित है।





