Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर : स्वस्थ बीकाणा के लिए किया पीपल पूजन, देखें वीडियो...

बीकानेर : स्वस्थ बीकाणा के लिए किया पीपल पूजन, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com संसोलाव आगोर भूमि स्थित पीपल पार्क में चल रहे पीपल पूजन महोत्सव में आज नगर स्थापना के दिन डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा) ने पं. जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) के सान्निध्य में पीपल पूजन किया।

Preview YouTube video Bikaner चहुँमुखी विकास एवं स्वस्थ बीकाणा के लिए किया पीपल पूजन

इस मौके पर आचार्य ने बीकानेर के चहुंमुखी विकास एवं स्वस्थ बीकाणा की कामना की। डॉ. आचार्य ने आगोर संरक्षण के प्रणेता दाऊलाल छंगाणी का स्मरण किया। उन्होंने कहा कहा कि वे युगदृष्टा पुरुष थे।

उन्होंने 25 वर्ष पूर्व पर्यावरण विकास एवं आगोर संरक्षण के परोपकारी कार्य शुरू किए थे, जिसके सुखद परिणाम अब महसूस किए जा रहे हैं। पुजारी बाबा ने इस अवसर पर बताया कि आज का दिन अक्षय है एवं इस दिन किया गया शुभ कार्य अक्षय फल देने वाला होता है।

संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के संयोजक मदन मोहन छंगाणी आभार जताते हुए कहा कि आगोर संरक्षण के लिए ऐतिहासिक एवं निर्णायक संघर्ष किया जा रहा है। जो लोग इस संघर्ष में साथ दे रहे है वे सभी भविष्य में इतिहास पुरुष बनेंगे।

इस मौके पर हुकमचंद ओझा,पार्षद विजय सिंह, आगोर समिति के पदाधिकारी श्याम सुंदर ओझा,पं. धनसुख ओझा, मदन गोपाल कच्छावा,रामेश्वर ब्राह्मण, सुमित पारीक, कृष्णकांत जोशी, शिवशंकर छंगाणी ने सामूहिक मंत्रोच्चार के साथ पीपल का जलाभिषेक किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular