Friday, April 25, 2025
Homeबीकानेरजरूरतमंद मरीजों को रक्‍त उपलब्‍ध कराने के लिए life saver blood app...

जरूरतमंद मरीजों को रक्‍त उपलब्‍ध कराने के लिए life saver blood app लॉंच

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संकटकाल में जरूरतमंद मरीजों को रक्‍त उपलब्‍ध कराने के लिए life saver blood app लॉंच किया गया है। इसके ऑनर मनीष मोहता और हरीश चंद्र बलदेवा ने बताया कि आज के समय में रक्त दाताओं की सूची नहीं होने के कारण कई बार हम सभी को रक्तदाता की खोज करने में काफी समय लग जाता है, इसीलिए हमने ये ऐप बनाई है। ये ऐप सिर्फ और सिर्फ रक्तदाताओं की सूची का संग्रह करेगा और जब भी किसी को रक्त की आवश्यकता होगी तो रोगी या जरूरतमंद व्‍यक्ति इस ऐप मे निवेदन कर सकता है।

इन्‍होंने अनुरोध किया है कि इस ऐप को डाउनलोड कर करके  अपना डाटा इस ऐप में डाले जिससे कि हम india wide डाटा एकत्र कर सके, और जिस व्यक्ति को रक्त की जरूरत है उसको मदद कर सके। आपके दिए हुवे डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। यह ऐप किसी भी व्यक्ति विशेष या समुदाय से संबधित नहीं है। हमारी कोशिश है कि इस ऐप में भारत के अधिकतम लोगों के डाटा आए जिससे की किसी को रक्त के लिए blood banks के चक्‍कर ना लगाना पड़े।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular