Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingकोलकाता : बड़ाबाजार में तय सीमा में फिर से खोले जा सकेंगे...

कोलकाता : बड़ाबाजार में तय सीमा में फिर से खोले जा सकेंगे कटरे, मिली इजाजत, बता रहे तृणमूल कांग्रेस नेता सपन बर्मन, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोलकाता Abhayindia.com कोविड़-19 से बचाव के तहत जारी की गई राज्य सरकार की नई गाईड लाइन के अनुसार महानगर के सभी शॉपिंग मॉलों के साथ-साथ बीते दिन से बड़ाबाजार के सभी कटरे(कटले) भी बंद करा दिए गए थे।

Preview YouTube video कोलकाता : अब कटरा व्यापारी नई गाइडलाइन के अनुसार खोल सकेंगे दुकानें : सपन वर्मन (नेता, TMC)

कटरों के बंद होने से परेशान व्यापारियों ने बड़ाबाजार के तृणमूल नेता सपन बर्मन से संपर्क किया तो उन्होंने राज्य तृणमूल नेता व सांसद अभिषेक बनर्जी का ध्यान व्यापारियों की इस समस्या की तरफ आकृष्ट कराया। इसके बाद व्यापरियों को अब सोमवार से फिर तय समय सीमा में कटरों की दुकानें खोलने की इजाजत दे दी गई है।

तृणमूल नेता सपन बर्मन ने आज ‘अभय इंडिया’ के कोलकाता प्रतिनिधि को बताया कि मनोहर दास कटरा के व्यापारी नंदकिशोर सादानी सहित कई अन्य दुकानदारों ने बीते दिन उनको इस संबंध में अवगत कराया था। दुकानदारों के अनुसार कटरों की स्थिति शॉपिंग मॉल से बिलकुल अलग है इसलिए इन कटरों को पूरी तरह से बंद किए जाने के नियम से अलग रखा जाना चाहिए। अगर दुकनें लंबे समय से बंद रहती है तो व्यापारियों की आर्थिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ेगा, जिसे संतुलित करना भविष्य में काफी मुश्किल भरा हो जाएगा। व्यापारियों अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए एक पत्र वरिष्ठ तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी के नाम से दिया था, पत्र बनर्जी तक पहुंचने के बाद उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि पहले से तय किए गए समय सीमा के मुताबिक व्यापारियों को उनकी दुकानें खोले जाने की इजाजत दी जाए।

बर्मन ने कहा कि वे उम्मीद करते है कि सोमवार से बड़ाबाजार के सभी कटरें तय समय सीमा के लिए फिर से खुल जाएंगे। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं पर शीघ्र विचार करने के लिए अभिषेक बनर्जी के प्रति आभार जताया और साथ ही व्यापारियों से भी अनुरोध किया कि वे सभी कोविड़-19 को लेकर जारी किए गए सभी सरकारी नियमों का पालन भी जरुर से करें।

रिपोर्ट: सच्चिदानंद पारीक, कोलकाता ब्यूरो चीफ

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular