







बीकानेर abhayindia.com मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आज जनेश्वर भवन में शिविर आयोजित किया गया। इसमें लोगें ने उत्साह से भाग लिया।
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवेन्द्र बिस्सा ने बताया शिविर में 105 लोगो ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस मौके पर कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओं ने लोगों को योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया, साथ ही इसके फायदे बताए।
शिविर में राजीव युथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला,वूलन एसोसिएशन अध्यक्ष कमल कल्ला ने आमजन से इस योजना में बढ़चढ़ कर हिसा लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर के दौरान धनपत चायल,प्रदीप शर्मा,फरमान कोहरी,वीरेन्द्र किराड़ू,सुमनेश रंगा,विनीत पुरोहित,सुमित बिस्सा,आशीष बिस्सा आदि मौजूद रहे।



