








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर सहित प्रदेशभर में कोरोना का कहर जारी है। दूसरी लहर में कोरोना की खतरनाक रफ्तार है। कोरोना के चलते इस बार देशनोक करणी माता मंदिर में नवरात्रि मेला नहीं लगेगा।
13 से 21 अप्रैल तक नवरात्रि मेले का आयोजन होना था। कोविड-19 के चलते दर्शनार्थियों के लिए मंदिर बंद रहेगा। जिला प्रशासन की बैठक में यह निर्णय हुआ है।
श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास, देशनोक के अध्यक्ष ने आज बताया की दर्शनार्थियों के लिए Karni Kripa Studio Youtube चैनल पर ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर के अंदर पाठ-पूजा विधि विधान से यथावत चलते रहेंगे।





