Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingमुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना : गांव-गांव तक आयोजित होंगी जागरूकता की...

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना : गांव-गांव तक आयोजित होंगी जागरूकता की गतिविधियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण के लिए आमजन को जागरुक करने के लिए जिला, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता की सघन गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

 

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को पोस्टर का लोकार्पण होगा। यह पोस्टर सभी ई मित्र केंद्रों और शिविर स्थलों पर चस्पा किए जाएंगे। इसी श्रृखंला में 12 अप्रैल को जागरूकता रथों की रवानगी, 13 अप्रैल को धार्मिक स्थलों पर जागरूकता गतिविधियां, 15 अप्रैल को संविदा कार्मिकों की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को मंडी क्षेत्र में कृषकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम, 19 अप्रैल को औद्योगिक इकाइयों के नियोक्ताओं एवं यूनियन प्रतिनिधियों कि कार्यशाला तथा 20 अप्रैल को जागरूकता यात्रा आयोजित की जाएगी।

जागरूकता कार्यक्रम के लिए आयुक्त नगर निगम ए.एच गौरी को शहरी क्षेत्र का तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा को ग्रामीण क्षेत्र का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम समन्वयक राजेंद्र जोशी को बनाया गया। जिला कलक्टर ने अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। सभी कार्यक्रम समयबद्ध तरीके से आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular