Saturday, March 15, 2025
Hometrendingबीकानेर: शिविर में निशुल्क बनवाएं मूल निवासी प्रमाण पत्र, 10 अप्रेल को...

बीकानेर: शिविर में निशुल्क बनवाएं मूल निवासी प्रमाण पत्र, 10 अप्रेल को यहां होगा आयोजन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com विप्र फाउंडेशन बीकानेर इकाई की ओर से ईडब्लूएस एवं मूलनिवासी प्रमाण पत्र शिविर 10 अप्रेल को गोकुल सर्किल स्थित सुरदासाणी बागेची में शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक लगेगा।

फाउंडेशन के भंवर पुरोहित व राजकुमार व्यास ने बताया कि मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए अपने पिता का मूल निवासी प्रमाण पत्र, वह नही ंहो तो बिजली या पानी का बिल 10 साल निरन्तरता का प्रत्येक वर्ष के बिल की प्रति या जहं रह रहे है उस घर के किराया नामा 10 साल का, पिता की वोटर आईडी, पहचान पत्र आधार कार्ड,प्रारंभिक शिक्षा के दौरान 10 साल जहां पढ़े उसके प्रमाण पत्र ले जाने होंगे। इसके अलावा ईडब्लूएस प्रमाण पत्र के लिए अपना और पिता का फोटो,आधार कार्ड,मूल निवासी प्रमाण पत्र,राशन कार्ड,वोटर आईडी ,जन्म तिथि लिखी मार्कशीट 10वीं की,यदि पिता सरकारी नौकरी में है तो 16 नंबर फॉर्म,यदि जन्म का प्रमाण पत्र नगर निगम का बना हुआ हो तो वह,विवाहित औरत के पिताजी की आईडी,आधारकार्ड या वोटर आईडी ले जानी होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular