







बीकानेर abhayindia.com उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी रविवार को बीकानेर और कोलायत क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे रविवार को यहां विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी सोमवार को प्रातः 9 बजे ग्राम हदां श्रीकोलायत से प्रस्थान कर 11 बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा बीकानेर से दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर सायं 7 बजे सावरथिया सेवा सदन लक्ष्मणगढ़ रोड, गांव जूलियासर लक्ष्मणगढ़ ,सीकर पहुंचेंगे।



