Thursday, May 15, 2025
Hometrendingबीकानेर: ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी...

बीकानेर: ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय में आज सीनियर विद्यार्थियों की ओर से विधि प्रथम वर्ष के विद्याार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।

इसमें शोसियल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना गाईडलान का पूर्ण रूप से पालन किया गया। महाविद्यालय के सभागार में हुए विधि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं डांस, गायन, गेम्स का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं के विभिन्न राउण्ड एवं व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक मापदण्डों के आधार पर विजेता विद्यार्थियों में प्रथम वर्ष के छात्र निशान्त शर्मा को मि. फ्रेशर एवं प्रथम वर्ष की छात्रा राशि रतावा को मिस फ्रेशर घोषित किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनन्त जोशी ने मि. एवं मिस. फ्रेशर को ताज एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने रेम्प वॉक किया तथा अपना परिचय दिया एवं गायन एवं नृत्य से समां बांध दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों नें कोरोना गाइडलाईन का पालन करने का संकल्प लेकर फेे्रशर विद्यार्थीयों का उत्साहवर्धन किया।

प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने सभी विद्यार्थियों को साधुवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल निश्चित रूप से सराहनीय है। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था या कार्यस्थल की रीढ वहां कार्य करने वाले सर्पोटिंग स्टाफ ही होता है। सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स के लिए मिस्टर एवं मिस चार्मिंग का पुरस्कार रखा गया।

जिसमें मिस्टर चार्मिग प्रथम वर्ष के छात्र आलम खान व मिस चार्मिग प्रथम वर्ष की छात्रा प्रियंका यादव रहे। प्रथम राउन्ड इन्टरो, द्वितीय राउन्ड डेयर राउन्ड तीसरा क्विज राउन्ड के आधार पर मि. फ्रेसर एवं मिस फ्रेशर एवं मि. चार्मिंग एवं मिस चार्मिंग का चयन किया गया। संचालन देवयानी शर्मा, उन्नति हर्ष, आकिब, सुनील सोनी, पद्मश्री द्वारा किया गया। रूचिका, प्रेरणा, शालिनी, दुष्यन्त, प्रशान्त, युवराज, तेजस्वनी, तोशीता, अनसुइया, मदन, मौलश्री, राहुल पुरोहित, साहिल, राहुल चायल, इत्यादि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

निर्णायक मण्डल में डॉ. राकेश धवन, डॉ. प्रीति कोचर, इशान नारायण पुरोहित एवं श्री भरत जाजडा थे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. रीतेष व्यास, डॉ. बालमुकुन्द व्यास, डॉ. शराफत अली, श्याम नारायण रंगा, मगन सोलंकी, विजय प्रकाश, रविन्द्र सिंह, रोबीन, कमलेश, विमल, बृजनारायण बिस्सा, कमलेश इत्यादि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular