







बीकानेरabhayindia.com कोरोना फिर से पांव पसार रहा है। इसका असर अब होली की मस्ती पर भी दिखेगा। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के चलते इस बार प्रस्तावित फागणिया फुटबॉल मैच रद्द कर दिया गया है।
आयोजन समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि आज कन्हैयालाल रंगा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें बीकानेर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनहित में होली के मौके पर होने वाली फागणिया फुटबॉल मैच को इस बार रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा के अनुसार सरकार की कोरोना एडवाइजरी का पालन करते हुए बीकानेर वासियों के हित में यह निर्णय लिया गया है।
बैठक में अशोक आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, – गोपालकृष्ण हर्ष, किशन छंगाणी, इन्दू जोशी, अशोक सोनी एवं श्रीरतन तम्बोली शामिल हुए।



