Wednesday, May 14, 2025
Homeराजस्थानकोरोना के नए स्ट्रेन मिलना चिन्ताजनक है, सीएम गहलोत ने कहा- लापरवाही...

कोरोना के नए स्ट्रेन मिलना चिन्ताजनक है, सीएम गहलोत ने कहा- लापरवाही बरतने पर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही कोरोना के नए स्ट्रेन ने भी चिंता पैदा कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर चिंता जताते हुए आम लोगों को कोई भी लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है।

मुख्‍यमंत्री गहलोत ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक देश के 18 राज्यों में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के कोरोना स्ट्रेन मिले हैं। उन्‍होंने कहा कि नए स्ट्रेन मिलना चिन्ताजनक है। विशेषज्ञों का मानना है कि ये नए स्ट्रेन वाले वायरस तेजी से फैलते हैं। लिहाजा ऐसे में ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है। मुख्‍यमंत्री ने आम लोगों को सावचेत करते हुए कहा कि वे कोई भी लापरवाही नहीं बरतें अन्यथा इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं।

सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि अन्य राज्यों में नए स्ट्रेन वाले वायरस न फैलें, इसके लिए भी राज्यों को जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्‍होंने प्रदेश में इस सम्बन्ध में किए गए प्रावधानों की जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे की अवधि की RT-PCR रिपोर्ट जरूरी की गई है। इतना ही नहीं बिना टेस्ट के आने वाले यात्रियों को 15 दिन क्वारंटीन किया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले दिनों ही राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों लेकर नई गाइडलाइन जारी की है जिसमें ये सब प्रावधान किए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular