







बीकानेर abhayindia.com पुष्करणा स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय मास्टर उदय क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता में आज रात को दूधिया रोशनी में फाइनल मुकाबला होगा।
कल रात को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए थे, जिसमें मारवाड़ जोधपुर और यूनाटेड क्लब अलवर की टीमें विजयी रही। इन दोनों में आज खिताबी मुकाबला होगा।
कल खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में में मारवाड़ क्लब जोधपुर ने विजय फुटबॉल क्लब जयपुर को पराजित कर दिया। मैच के 17 वें मिनट में ही मारवाड़ क्लब जोधपुर के युवराज ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 बढ़त दिलाई। जोधपुर के शक्ति सिंह और युवराज के तालमेल खेल प्रेमियों को खूब रास आया, दर्शकों को तालियों के साथ खिलाडिय़ों का बढ़ाया। मध्यांतर के बाद जयपुर के खिलाडिय़ों ने उम्दा प्रदर्शन किया।
लेकिन जोधपुर की मजबूत रक्षापंक्ति को भेद नहीं पाए। मैच के 51 वे मिनिट में जोधपुर के युवराज ने बेहतरीन ढंग से दूसरा गोल करके टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। इस बढ़त को मैच समाप्ति तक जोधपुर की टीम ने बरकरार रखा। समिति के अध्यक्ष प. महेंद्र व्यास ने बताया मैच के दौरान उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के सुरक्षा आयुक्त केडी पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनार्दन कल्ला, दिलीप सिंह शेखावत (सचिव राजस्थान फुटबॉल संघ) एवं नारायण बिहाणी संयुक्त रूप से अतिथि के रूप में मौजूद रहे। क्लब के मनीष स्वामी ने बताया कि मैच के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी कृष्ण कुमार बिस्सा का सम्मान किया गया।
दूसरे मैच में अलवर जीती…
मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियेगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच रात नौ बजे बाद शुरू हुआ। इसमें मेजबान उदय क्लब एवं यूनाइटेड क्लब अलवर के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। इसमें अलवर की टीम विजयी रही। हलांकि मैच के पहले हाफ के 5 वें मिनट में उदय क्लब के श्याम हर्ष के पास पर वरुण जोशी गोल की तरफ बढ़े लेकिन असफल रहे। मैच के 22 वें मिनिट में अलवर के यश ने उदय क्लब पर पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई, अलवर की टीम के राहुल ने पहले हॉफ की समाप्ति से चंद मिनिट पहले एक ओर गोल करके टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। मद्यान्तर के बाद दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल क प्रदर्शन किया। लगातार आक्रामक खेल का सिलसिला जारी रहा। मैच में यूनाइटेड क्लब अलवर 2-0 से विजयी रही।
उदय क्लब के गौतम बिस्सा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। रोमांचक मुकाबले में दर्शकों ने जबर्दस्त हुटिंग की। समिति के अध्यक्ष प. महेंद्र व्यास ने बताया कि मैच में कन्हैयालाल कल्ला, पवन स्वामी, नारायण बिहाणी अतिथि के रूप में शामिल हुए।
आयोजन सचिव अमित व्यास ने बताया कि फाइनल में विजेता टीम को 21000 रुपए और उपविजेता टीम को 11000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। फाइनल मैच आज रात को अलवर व मारवाड़ जोधपुर टीम के बीच में दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।



