Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingविधानसभा सत्र: विधायक गोदारा ने उठाया रेलवे अंडर ब्रिज का मुद्दा...

विधानसभा सत्र: विधायक गोदारा ने उठाया रेलवे अंडर ब्रिज का मुद्दा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com विधानसभा सत्र में आज लूणकनसर विधायक सुमित गोदारा ने सड़क व रेल अंडर ब्रिज का मुद्दा उठाया।

उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना , स्वर्ण चतुर्भुज योजना,भारतमाला योजना,ग्रीन एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर योजना यह केन्द्र सरकार की ऐसी योजनाएं है जिससे देश एक नई ऊंचाइयों की तरफ जा रहा है, प्रतिदिन 29.81 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग केन्द्र सरकार की ओर से बनाए जा रहे हैं।

यह भारत के लिए गौरव की बात है। टोल पर 104 से 105 करोड़ रुपए प्रतिदिन फास्ट टैग से कलेक्शन हो रहा है, जो विकास कार्य में भागीदार बनेगा। गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्येक विधायक को 5 करोड़ रुपए का बजट सड़क निर्माण के लिए दिया गया है, यह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है क्योंकि ढाई साल हो गए अभी तक कोई सड़कें नही बनी नहीं, मिसिंग लिंक सड़क का कार्य हुआ है न ही सड़क मरम्मत के लिए कोई कार्य हुआ है। गोदारा ने कहा कि सरकार से वे सभी विधायकों की तरफ से मांग रखते है कि सड़क मिसिंग लिंक व सड़क मरम्मत के लिए प्रत्येक विधायक अपनी विधानसभा के लिए 10 करोड का बजट सरकार जारी करें, जिससे सड़क निर्माण कार्यों में गति आ सके ।

गोदारा ने कहा कि कालू से डूंगरगढ़ बिदासर पीपी मोड पर 82 किमी सड़क का सितंबर 2018 में टेंडर हुआ था, लेकिन ढाई साल हो गए अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। गोदारा ने चौथे सत्र में बीकानेर बाईपास से नापासर,सींथल,मुंडसर, सड़क निर्माण का कार्य पीपी मोड पर कराने की बात उठाई।

विधायक ने विकास की बात पर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विकास पथ की घोषणा की थी वह मात्र घोषणा ही रह गई है, यहां एकमात्र विकास पथ जो आधा ही बना है ढाई वर्ष हो गए। इसे भी पूरा किया जाए। दो विकास पथ का प्रस्ताव तो और भी मांग लिया है, लेकिन वह कहां गए आज तक पता नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में तत्कालीन 56 पंचायतों में से 45 ग्राम पंचायतों में गौरव पथ बनाएं थे जिससे ग्रामीणों को गौरव की अनुभूति होती है।

अंडर ब्रिज कब होगा शुरू…

गोदारा ने रेलवे अंडर ब्रिज की भी विधानसभा में मांग रखी। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रस्ताव तो कई बार मांग लिए पर कार्य अभी तक कुछ नहीं हुआ है, उन्होंने सरकार का रेलवे अंडर ब्रिज की तरफ भी ध्यान आकर्षित करवाया। नाथवाना से चक 247 जो राष्ट्रीय राजमार्ग है सार्वजनिक निर्माण विभाग को प्रस्ताव भी दिया जा चुका है, उस पर रेलवे अंडर ब्रिज बने थे। बेलासर से बादनु, लूणकरणसर रेलवे फाटक, केबिन, नापासर महाजन में भी रेलवे अंडर ब्रिज बनाया जाए। महाजन से शेरपुरा में भी अंडर ब्रिज बनाया जाए जिससे लोगों की परेशानियां दूर हो सके।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular