







बीकानेर abhayindia.com राज्य स्तरीय मास्टर उदय क्लब के तत्वावधान में पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियेगिता में आज विजय एफसी जयपुर व डीएफए गंगानगर का बीच मैच खेला गया।
इसमें जयपुर की टीम ने गंगागनर को ६-२ से पराजित कर दिया। मैच के प्रथम हाफ में जयपुर के हिमांशु ने 15 वें 28 वें मिनट में एवं रवि ने 31 वें और 40 वें मिनट में गोल कर 4-0 की बढ़त दिलाई। सैकंड हाफ में जयपुर की टीम ने बढ़त को बरकरार रखते हुए 56वें मिनट में हिमांशु ने गोल करके हैट्रिक के साथ ही जयपुर को 5 गोल से बढ़त दिलाई। इसके बाद गंगानगर ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 58 वें मिनट में साहिल ने गोल किया, पांच मिनट के अन्तराल में एक गोल और किया। खेल समाप्ति से पहले जयपुर एफसी क्लब के हिमांशु ने अपना चौथा गोल करते हुए 6-2 की बढ़त बनाई। विजय एफसी जयपुर के हिमांशु को मैन ऑफ द मैच दिया गया
मैच के दौरान समिति के अध्यक्ष प. महेंद्र व्यास ने बताया कि मैच के दौरान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पवन कुमार अग्रवाल, प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव अरुण व्यास, राष्ट्रीय खिलाड़ी नारायण दास पुरोहित अतिथि के रूप में मौजूद रहे। क्लब के नरेन्द्र नारायण जोशी ने बताया आज वरिष्ठ खिलाड़ी राजेंद्र सिंह,सत्यनारायण कल्ला, प्रताप सिंह राजवी का सम्मान किया गया।
आयोजन सचिव अमित व्यास व पंकज सुथार ने बताया कि कल का मैच मेजबान मास्टर उदय क्लब बीकानेर व डीएफए नागौर के बीच 4:30 बजे खेला जाएगा।



