Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : महालक्ष्मी मंदिर का 111वां पाटोत्सव 5 मार्च को

बीकानेर : महालक्ष्मी मंदिर का 111वां पाटोत्सव 5 मार्च को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर hellobikaner.in श्रीमाली समाज की आराध्य देवी श्रीमहालक्ष्मी जी मंदिर स्थापना की 111वीं वर्षगांठ 5 मार्च शुक्रवार को है। इस अवसर पर बेणीसर बारी बाहर स्थित मंदिर विशेष तौर सजाया गया है। 4 मार्च से आचार्य मण्डल द्वारा श्रीसुक्त, कमलाष्टक एवं देवी पाठ आह्वानित होंगे।

 

शुक्रवार दोपहर पश्चात श्रीकृपा यज्ञ, श्री अभिषेक एवं महाआरती आहूत होगी। आचार्य पं. रवि शंकर, पं. नरेन्द्र , पं. मनोज, पं. प्रदीप, पं. विष्णु आदि विद्वजनों के सान्निध्य में पूजन कार्य सम्पन्न होंगे। इस अवसर पर समाज के महिला मण्डल द्वारा चल रहे श्री भागवत ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहूंति 5 मार्च को सम्पन्न होगी। भगवताचार्य पं. चन्द्रशेखर के सान्निध्य में मातृ शक्ति अपूर्व उत्साह से भक्ति रस का आनन्द प्राप्त कर रहे है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular