







बीकानेर Abhayindia.com सुजानदेसर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति ने सुजानदेसर गोचर में गायों के लिए चारागाह विकसित करने की मांग उठाई है।
समिति के शिष्टमंडल ने ऊर्जा मंत्री से मुलाकात अपनी बात रखी। इसमें पौधरोपण करने, हरबल गार्डन विकसित करने की मांग भी उठाई गई। सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी.डी. कल्ला से मिले शिष्टमंडल ने चांदमल बाग,सुजानदेसर क्षेत्र के गंदे पानी के निस्तारण के लिए दस करोड़ रुपए स्वीकृत करने के लिए डॉ.कल्ला का आभार जताया।
झालरपाटन की तर्ज पर यहां पर हरबल गार्डन विकसित करने,गंदे पानी की डिग्गियां को शुद्ध जल की झील के रूप में विकसित करने की मांग उठाई।
शिष्टमण्डल में सीताराम कच्छावा, बाबूलाल गहलोत, श्यामला गहलोत, बजरंग लाल सांखला, इन्द्रचंद कच्छावा, तथा बजरंग लाल गहलोत शामिल थे।



