







जयपुर.बीकानेर Abhayindia.com राज्य सरकार ने बीपीएल, 150 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले छोटे घरेलू व सभी कृषि उपभोक्ताओं को प्रत्येक महीने के स्थान पर दो महीने में बिजली के बिल देने की घोषणा की है।
इस व्यवस्था को जैसे ही जोधपुर विद्युत वितरण निगम लागू करेगा, वैसे ही इसे बीकेईएसएल लागू कर देगा। बीकेईएसएल की विज्ञिप्त के अनुसार इस नई बिजली बिल व्यवस्था की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य का बजट पेश करते हुए की थी।
यह व्यवस्था कब लागू होगी, इसका फैसला जोधपुर विद्युत वितरण निगम को लेना है। अभी इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। इस बारे में बीकेईएसएल को जैसे ही जोधपुर विद्युत वितरण निगम से आदेश मिलेंगे, इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।



