







बीकानेर Abhayindia.com जिला तीरंदाजी संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में विभिन्न वर्गों के मुकाबले हुए।
जिला तीरंदाजी संघ के सचिव शक्ति रतन रंगा ने बताया कि दूसरे दिन दिन कम्पाउंड सीनियर पुरुष, कम्पाउंड जूनियर छात्र व छात्राओं के मुकाबले खेले गए।
यह बने विजेता…
कंपाउंड पुरुष वर्ग में जयपुर के मुकुल शर्मा, बीकानेर के राजेश बिश्नोई, हनुमानगढ़ के अमन विजेता रहे।
कंपाउंड प्रतियोगिता में जूनियर पुरुष वर्ग में बीकानेर के राजेश बिश्नोई, चूरू के सिद्धार्थ दूधवाल, बीकानेर के पीयूष जोशी विजेता रहे। रिकर्व प्रतियोगिता जूनियर पुरुष वर्ग में जयुपर के अर्जुन शर्मा,गंगानगर के शौर्य वर्धन गोदारा, बीकानेर के रामपाल, रिकर्व जूनियर महिला प्रतियोगिता में जयपुर की वर्षा सोना, जोधपुर की कृति स्वामी, जयपुर की सोमनशी मतडवला विजेता रही।
एकाग्रता का खेल…
इस मौके पर अतिथि के रूप में शामिल हुए राजस्थान वेटनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने कहा कि तीरंदाजी खेल एकाग्रता से लक्ष्य प्राप्त करता है।
उन्होंने खिलाडयि़ों से संवाद करते हुए उनके अनुभव सुनें, डॉ.शर्मा ने तीर चलाने की बारीकियों को समझा, उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही वेटनरी विश्वविद्यालय में तीरंदाजी खेल को शुरू करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे । अध्यक्षता करते हुए चौधरी ने कहा कि राजस्थान में बीकानेर जिला तीरंदाजी के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रथम पंक्ति में हैं ।



