







बीकानेर Abhayindia.com यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पांच ट्रेनों में अस्थायी कोच की बढ़ोत्तरी की है।
उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार ट्रेन संख्या 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस- स्पेशल ट्रेन में बीकानेर से 22 फरवरी को एवं बान्द्रा टर्मिनस से 23 जनवरी को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 04817/04818,
भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में भगत की कोठी से 22 फरवरी को एवं बान्द्रा टर्मिनस से 23 फरवरी को 01 द्वितीय शयनयान कोच, ट्रेन संख्या 04707/04708, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से 22 फरवरी को एवं दादर से 23 फरवरी को 01 द्वितीय शयनयान कोच ट्रेन संख्या 09608/09607, मदार-कोलकाता-मदार स्पेशल में मदार से 22 फरवरी को एवं कोलकाता से 25 फरवरी को 01 द्वितीय शयनयान कोच, ट्रेन संख्या 09709/09710, उदयपुर-कामख्या- स्पेशल ट्रेन में उदयपुर से 22 फरवरी को एवं कामख्या से 25 फरवरी को 01 द्वितीय शयनयान कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।



