Thursday, May 15, 2025
Hometrendingटीकाकरण में शिक्षा विभाग का रिकार्ड, एक ही दिन में 1 लाख...

टीकाकरण में शिक्षा विभाग का रिकार्ड, एक ही दिन में 1 लाख 20 हजार से ज्यादा कार्मिकों के लगे टीके ,बता रही प्रभारी अधिकारी रचना भाटिया, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत आज शिक्षा विभाग में एक ही दिन में रिकार्ड टीकाकरण हुआ।

Preview YouTube video शिक्षा विभाग में प्रदेश भर में 1 दिन में सवा लाख कार्मिकों ने लगाया कोरोना का टीका

माध्यमिक शिक्षा की अतिरिक्त शिक्षा निदेशक एवं शिक्षा विभाग में टीकाकरण की प्रभारी अधिकारी रचना भाटिया ने अभय इंडिया को बताया कि एक दिन में इतनी संख्या में टीका लगवाने में शिक्षक वर्ग ने उत्साह दिखाया है, जो सराहनीय है।

वंचितों के 19 फरवरी को लगेगा

उन्होंने बताया कि आज वंचित रहे करीब 20 हजार कार्मिकों के 19 फरवरी को टीकाकरण किया जाएगा। भाटिया के अनुसार  राज्य स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र की कक्षा आठवीं तक के विद्यालयों के कार्मिकों के कोरोना का टीकारण किया गया।

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 1 लाख 20 हजार 649 कार्मिकों ने एक ही दिन में कोरोना का टीका लगवाया है, करीब डेढ़ लाख कार्मिकों का पंजीयन हुआ है, आज 1लाख 39 हजार 683 कार्मिकों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था।अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि प्रदेशभर में चिकित्सा विभाग ने 702 साइटों पर टीके मुहैया कराए थे। जहां पर यह टीकाकरण किया गया।

कहां कितने प्रतिशत…

प्रदेश में शिक्षा विभाग के नौ मंडल है। जिसमें जिलों का समावेश है। उसके लिहाज से सर्वाधिक 92.22 प्रतिशत टीकाकरण आज कोटा मंडल में हुआ। वहीं जिलेवार में सर्वाधिक टीकाकरण 99.38 प्रतिशत झालावाड़ में हुआ। विभागीय जानकारी के अनुसार भरतपुर मंडल में 90.54, पाली 88.68,उदयपुर 87.51, अजमेर में 86.46, जोधुपर 84.29, जयपुर में 84.55,चूरू 82.58, बीकानेर 78.68प्रतिशत टीकाकरण हुआ।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular