






बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने शहरी क्षेत्र के पांच थाना क्षेत्रों में लूट, छीना-झपटी और चोरी की वारदातों में लिप्त दो गैंग्स का पर्दाफाश कर दिया है।

बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रीति चंद्रा व एएसपी शैलेन्द्र इंदोलिया के निर्देशन व सीओ सिटी सुभाष शर्मा व सीओ सदर पवन भदौरिया के डायरेक्ट सुपरविजन वाली टीमों ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। इन दोनों गैंग से कुल मिलाकर 18 वारदातों का खुलासा हो चुका है। इनके अलावा पूछताछ में और वारदातें खुल सकती है।
आरोपियों से पुलिस को कुल 12 मोबाइल बरामद हुए हैं, ये सभी मोबाइल आरोपी अलग अलग जगहों से छीना झपटी कर ले भागे थे। वहीं पांच बड़ी वारदातों का खुलासा भी हुआ है। सीओ पवन भदौरिया के डायरेक्ट सुपरविजन में गंगाशहर सीआई राणीदान चारण व जेएनवीसी सीआई अरविंद भारद्वाज मय टीम ने तीन बदमाशों को दबोचा है। दबोचे गए आरोपियों में शातिर नकबजन प्रेमरतन उर्फ ढ़कणिया, अजरूद्दीन उर्फ अजहर व असरफ शामिल हैं। इन तीनों बदमाशों ने छह माह पूर्व जेएनवीसी थाना क्षेत्र के केसी ज्वेलर्स में नकबजनी, नयाशहर थाना क्षेत्र में 70 किलो हींग चोरी व गंगाशहर के दफ्तरी परिवार से रेडिएटर सहित बड़ी मात्रा में कबाड़ चोरी की वारदात कबूली है।
सीओ सिटी सुभाष शर्मा के डायरेक्ट सुपरविजन में सीआई गोविंद सिंह चारण व कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह मय टीमों ने गजनेर रोड़ निवासी 20 वर्षीय विक्रम डेलू सहित एक नाबालिग को निरुद्ध किया। दोनों ने मोबाइल छीनने की वारदातों के अतिरिक्त गंगाशहर में संपत सांड से लूट करना, रांगड़ी चौक में व्यापारी नरसिंह दास अग्रवाल से चालीस हजार रूपयों से भरा थैला छीनने की वारदात भी कबूल की है। इस वारदात को लेकर अग्रवाल समाज के मौजिज लोगों ने कोतवाली थाने पहुंच कर रोष जाहिर करते हुए वार्ता की थी।
उक्त वारदात के अलावा पशु आहार व्यापारी से डूडी पेट्रोल पंप वाली गली में एक लाख बीस हजार रूपयों से भरा थैला छीनने की की वारदातें की कबूल की है।



